Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान भारी हंगामा हो गया। तय रूट से हटकर कुछ लोगों द्वारा बैरिकेड्स तोड़कर प्रतिबंधित क्षेत्र में घोड़े के साथ प्रवेश करने की कोशिश की गई, जिससे पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हालात संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) करना पड़ा। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
बैठक में तय हुआ था जुलूस का रूट, फिर भी तोड़े गए नियम
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम जुलूस को लेकर पिछले दस दिनों से आयोजकों के साथ थाना स्तर और कंट्रोल रूम में बैठक की जा रही थी। इन बैठकों में जुलूस के लिए तय रूट का स्पष्ट उल्लेख किया गया था और सभी आयोजकों ने सहमति स्वरूप हस्ताक्षर भी किए थे। बावजूद इसके, रविवार रात जुलूस के दौरान आयोजक इरफान उर्फ लल्ला के नेतृत्व में कुछ लोग अब्दालपुरा की ओर बढ़ने लगे, जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र था।
बैरिकेड्स तोड़ते समय घायल हुए पुलिसकर्मी
जुलूस खजूर वाली मस्जिद से शुरू होकर निकास चौराहा की ओर जाना था, लेकिन कुछ लोगों ने अचानक अब्दालपुरा की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को गिरा दिया गया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालात को बेकाबू होते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आगे बढ़ रहे लोगों को पीछे खदेड़ दिया।
स्थिति नियंत्रण में, दोषियों पर होगी कार्रवाई
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ स्थिति को नियंत्रण में किया। अब्दालपुरा की ओर जाने वाले जुलूस को वहीं रोका गया और आयोजकों को समझाइश दी गई। पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शहर में शांति है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।