Monsoon Alert : मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश के चलते 4 इंच बारिश हुई। वहीं हालात ऐसे हो गए कि आधी रात में 3 हजार से ज्यादा घरों में पानी भर गया। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि शहडोल में अस्पताल में भी पानी भर जाने से मरीजों को शिफ्ट करना पड़ रहा है।
वहीं रेलवे ट्रैक डूब जाने से करीब 4 घंटे तक ट्रेन रूट भी बंद रहा। रेलवे पटरी में पानी भर जाने से ट्रनों की आवाजाही बंद रही।
वहीं उमिरया जिले मं भारी बारिश के चलेत संजय गांधी ताप विद्युत केंद्रो के गेट नंबर तीन और चार को 1-1 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बारिश का कहर केवल उमरिया और शहडोल तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि भारी बारिश का असर मंडला जिले में भी देखने को मिला। मंडला के भीमा नाले में एक गाय और उसका बछड़ा बह कर चला गया। बहरहाल, पुलिस बल ने बछड़े को बचा लिया। पानी का स्तर बढ़ जाने से बछड़ा बहकर नाले में नीचे चला गया था।
आपको बता दें कि तेज बारिश के चलते एमपी के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है। बालाघाट के कई गांवो का सड़क संपर्क टूट गया है। तो सिहोर जिले में भी पार्वती नदी का तूफान पर चल रही है। मौसन विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के अन्य शहरों नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, और श्योपुरकलां, सिवनी में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।