Indigo Company : इंदौर एयरपोर्ट से 1 अगस्त से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी उड़ाने बंद होने जा रही है। बता दें कि इन तीनों फ्लाइट का संचालन इंडिगो द्वारा किया जा रहा था।लेकिन हाल ही में इंडिगो कंपनी ने इन रूट्स की बुकिंग बंद कर दी है। इससे पहले कंपनी कोलकाता और जम्मू की उड़ाने भी बंद कर चुकी है। वहीं अब नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का विकल्प तलाशना पड़ेगा ताकि उन्हें यात्रा में कम समय और कम खर्च देना पड़े।
आपको बता दें कि इंडिगो इन फ्लाइट्स को बंद करने जा रही है…
- जोधपुर फ्लाइट्स ( 6E-7358/7359) – जो कि सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 पर जोधपुर के लिए सीधी उड़ान भरती थी। वहीं वापसी में दोपहर को 12:45 बजे जोधपुर से 1:15 बजे इंदौर आती थी।
- उदयपुर फ्लाइट्स ( 6E-7348/7424) – जो कि दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी और वहीं से शाम 4:20 बजे रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
- नासिक फ्लाइट्स (6E-7109/7155)- ये फ्लाइट दोपहर 2:45 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी। नासिक से शाम को 04:15 बजे उड़ान भरकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
आपको बता दें कि इन सभी उड़ानो को 1 अगस्त 2025 से बंद किया जा रहा है। क्योंकि ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक शिरडी और नासिक जैसे धार्मिक स्थानों और जोधपुर जैसे पिकनिक स्पोट्स के लिए सीधी उड़ाने बेहद सुविधाजनक थी।
इंडिगो कंपनी ने इस शहरों पर जाने वाले यात्रियों की पहले से बुक टिकटें रद्द कर दी है। साथ ही उन्हे रिफंड के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट्स का विकल्प भी दे दिया है। हालाकि, इन फ्लाइट्स को बंद करने का अभी कोई स्पष्ट कारण कंपनी की तरफ से नहीं बताया गया है। अनुमामन है कि ऑफ-सीज़न में कम यात्रियों की सखंया देखते हुए कंपनी ने ऐसा निर्णय लिया है।