Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर भले ही क्रिकेट के मैदान से दूरी बना ली हो, लेकिन चर्चा का केंद्र वे अब भी बने हुए हैं। इस बार सुर्खियों में उनके क्रिकेट नहीं, बल्कि लंदन में उनके संभावित निवास स्थान को लेकर बातें हो रही हैं — और इसके पीछे हैं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट।
सेंट जॉन वुड में रहते हैं Virat Kohli ? ट्रॉट की टिप्पणी से उठा सवाल
विराट कोहली को पिछले कुछ हफ्तों में लंदन की सड़कों पर कई बार देखा गया है। इसी बीच जब उन्होंने 6 जुलाई को भारतीय टीम को एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी, तो उनके ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। यह जीत भारत की एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत थी।
इस पर चर्चा के दौरान सोनी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए जोनाथन ट्रॉट ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “क्या वह सेंट जॉन वुड में नहीं रहते? क्या उन्हें वापस खेलने के लिए मनाया नहीं जा सकता?” ट्रॉट की यह टिप्पणी कोहली के फैंस के लिए एक नई चर्चा का विषय बन गई।
सेंट जॉन वुड, जो लंदन के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है, रीजेंट्स पार्क के नज़दीक स्थित है और शांत, हरियाली से घिरा हुआ इलाका है। वहीं, इससे पहले The Telegraph की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोहली का लंदन में पता नॉटिंग हिल है। दोनों इलाकों के बीच करीब 2.8 मील (लगभग 20 मिनट की ड्राइव) की दूरी है।
हालांकि, इन कयासों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्रॉट की टिप्पणी ने फैंस के बीच एक बार फिर विराट कोहली के निजी जीवन को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।
ट्रॉट को गिल में दिखी ‘ Virat Kohli:की छाया’
ट्रॉट ने विराट कोहली की चर्चा के साथ-साथ मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “शुभमन की बल्लेबाज़ी में विराट की झलक दिखाई दी। उनकी दो पारियां — 269 और 161 रन — किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सपने जैसी शुरुआत है। मुझे सौभाग्य महसूस हो रहा है कि मैं वहां मौजूद था और उस बल्लेबाज़ी को अपनी आंखों से देखा।”
उन्होंने आगे कहा, “उसने इंग्लिश गेंदबाज़ों को एक भी मौका नहीं दिया। हर शॉट टेक्निकल था, कोई भी स्लॉग नहीं। ऐसे ही बल्लेबाज़ी करते हैं दिग्गज।”