Wiaan Mulder तोड़ देते लारा का 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 367 नाबाद पहुंचने पर घोषित की पारी

Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा मुकाम छूने का मौका खुद ही छोड़ दिया, जब उन्होंने 367* रनों पर बल्लेबाज़ी करते हुए लंच ब्रेक में टीम की पहली पारी घोषित कर दी। यह फैसला उस वक्त आया जब वे सिर्फ 33 रन दूर थे महान ब्रायन लारा के 400* रन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से।

Wiaan Mulder : इंटरनेट पर छा गई निराशा और मीम्स की बाढ़

जैसे ही मुल्डर की पारी घोषित होने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों की निराशा फूट पड़ी। फैंस ने जमकर मीम्स बनाए और कई लोगों ने सवाल उठाया कि मुल्डर को इतिहास रचने का मौका क्यों नहीं दिया गया।

367* रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 626/5 तक पहुंचा दिया। यह अब तक किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 311* रन बनाए थे।

इतिहास से कुछ कदम दूर रह गए Wiaan Mulder

ब्रायन लारा का 400* रनों का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में अब भी बरकरार है, जिसे उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में बनाया था। वियान मुल्डर का स्कोर अब टेस्ट इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन चुका है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ डेमियन फ्लेमिंग ने घोषणा से कुछ समय पहले ट्वीट किया था, “ब्रायन लारा, सावधान हो जाइए, आपका रिकॉर्ड खतरे में है। वियान मुल्डर 367 रन पर खेल रहे हैं।” हालांकि कुछ ही समय बाद पारी घोषित होने की खबर ने सबको चौंका दिया।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी Wiaan Mulder को बधाई

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी मुल्डर की ऐतिहासिक पारी की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “बुलावायो में वियान मुल्डर की शानदार पारी के लिए बधाई! टेस्ट में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर और विदेशी सरज़मीं पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी।”