इंदौर के श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में आयोजित होगा गुरुपूर्णिमा महोत्सव, ONLIEN भी कर सकेंगे गुरू पूजन 

गुरूपूर्णिमा महोत्सव 2025 : इंदौर के पावन सिद्धधाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान
छत्रीबाग, में अपारकरुणा वरुणालय श्री वेंकटेश महाप्रभु जी की कृपा एवं पूर्व आचार्यो के मंगल आशीर्वाद से गुरू दीक्षा महोत्सव और गुरू पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस उत्सव की जानकारी देते हुए पंकज तोतला ने बताया कि  9 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में श्री मदजगद्गुरू रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री विष्णुप्रपपनाचार्य जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को गुरु मंत्र दीक्षा प्रदान की जाएगी। जिसमें अनेक श्रद्धालुजन गुरुदेव से गुरु दीक्षा लेकर गुरु आज्ञा का निर्वाहन व पालन करेगे।
इस अवसर पर सभी भक्त गुरुदेव का बहुमान भी करेंगे।

वहीं 10 जुलाई 2025 को भव्य  गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा, जो कि गुरु चरण पूजन के साथ देवस्थान में सुबह 8:30 बजे से परम पूज्य रामानुजाचार्य नागोरिया पीठ के अधिष्ठधाता अनंत श्री विभूषित श्रीमदजगद्गुरु रामानुजाचार्य नागोरिया, पिठाधिपति स्वामीजी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज का गुरु चरण पूजन प्रारम्भ होगा।
जिसमे इंदौर के साथ ही पूरे देश भर से पधारें भक्त भी गुरु चरणों का पूजन केशर चंदन दूध व केशर जल से करेंगे। इस अवसर पर गुरु भजनों की प्रस्तुति प्रभु के आंगन में देंगे।

इस पावन अवसर पर श्री स्वामीजी जी महाराज द्वारा पूर्व आचार्यो के चित्र पट का पूजन भी किया जायेगा। जिसके बाद गुरुदेव अपने आसन पर भक्तों को दर्शन देने विराजमान होंगे देवस्थान के पुजारी व पाठशाला के विद्यार्थियो द्वारा भी स्वामीजी का चरण पूजन करेंगे उसके पश्चात सभी भक्तों के द्वारा चरण पूजन प्ररंभ हो जाएगा जो लागभग रात्री तक चलेगा।

जिसमे हैदराबाद, मुम्बई,सूरत, बेंगलुरू, शोलापुर ग्वालियर इलकल,वारंगल,ओर दक्षिण ,राजस्थान के साथ ही विदेश में रहने वाले गुरुदेव के शिष्य भी पूजन करने आएंगे। साथ ही बाहर के अनेक भक्त एकत्रित होकर के ONLIEN के माध्यम से भी गुरुदेव का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। वीडियो काल के माध्यम से परिवार एकत्रित होकर आशीर्वाद के साथ ही आशीर्वचन लेंगे।