मानसून के चलते शहर में बारिश के साथ ही इंदौर नगर निगम ने पूरी ताक़त लगा कर तैयारियां कर ली है। जिसके चलते नगर निगम का अमला मैदान में उतर चुका है। नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में हुई विशेष समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि तेज बारिश से पहले सबकों तैयार रहना है। कही भी बारिश के दौरान जलजमाव या अन्य परेशानियां होन पर नगर निगम के अधिकारी अलर्ट रहे। इस बारिश के दौरान सतर्कता, और आपदा में कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
एक्शन टीमों का किया गठन
निगमायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभिलाष मिश्रा, अभय राजगांवकर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि शहर के 100 से अधिक जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल और आपदा प्रबंधन के लिए अलग-अलग विभागों को जोड़कर ज़ोनवार एक्शन टीमों का गठन कर दिया गया है।
टीमों को किया सामान से लैस
भारी बारिश के दौरान टॉर्च, रस्सी, रेनकोट, रिफ्लेक्टर जैकेट्स, सहित फावड़ा, सब्बल, जेसीबी मशीनें, डी-वॉटरिंग पंप, सहित तकनीकी टीमें तैयार रहेगी। इसके साथ मेकेनिक, उपयंत्री और वर्कशॉप सपोर्ट के लिए भी टीम रहेगी।
हर खतरे पर रखेगे नजर
आयुक्त शिवम वर्मा ने स्पष्ट कहा है कि “बारिश के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों व लेफ्ट टर्न्स पर अवरोधों को हटाकर ट्रैफिक को सतत चलाते रहने का प्रयास करना होगा। जिससे बारिशमें कही भी ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बने। इसके साथ ही ट्रैफिक फ्लो में रखना हमारी ज़िम्मेदारी है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को न सिर्फ रेनकोट और सुरक्षा जैकेट्स दिए जा रहे हैं, बल्कि हर ज़ोन को पर्याप्त संसाधनों से लैस कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत जवाब दिया जा सके।
आपदा में भी तैयार है इंदौर
शिवम वर्मा ने अधिकारी कर्मचारी सहित टीमों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आपदा के समय रेस्क्यू में किसी भी प्रकार की चूक न हो। इसका विशेष ध्यान रखे। इसके साथ ही निगम और जिला प्रशासन की टीमें समन्वय के साथ काम करें। हर ज़ोन में तय शेल्टर लोकेशंस की सूची तैयार रहे, ताकि ज़रूरत पड़ने पर निचली बस्तियों के रहवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। इस बारिश, इंदौर नगर निगम का मिशन साफ़ है कि चाहे कितनी भी बारिश हो तैयार है इंदौर।