मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में प्रदेश की सबसे बड़ी नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गौरतलब है कि प्रदेश के कई शहर मंडला डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके है।
हाल ही में मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अन्य 7 शहरो में भी बाढ़ आने की संभावना बताई है। आपको बता दें कि रायसेन जिले के बेगमगंज में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार शाम 4 बजे करीब गणेश मंदिर रोड पर स्कूल से घर लौट रहा बच्चा पानी में बहने लगा। वहीं पास खडे लोनो ने उसे बचाया।
आपको बता दें कि नरसिंहपुर जिले के कौड़िया गांव में बाढ़ आ गई है। स्थानीय रहवासियों के लिए घरों में बैठने तक की कोई जगह नहीं बची है। लोगो के घरों में पानी घुस गया है। ना केवल नरसिंहपुर में बाढ़ जैसे हालत है, बल्कि बैतुल जिले के सारणी में तेज बारिश होने की वजह से सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए है।
मंडला में नर्मदा नदी उफान पर
एमपी में लगातार बारिश के चलते टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने सुजारा बांध के भी 7 गेट खोले गए है। ऐसे हालातो को देखते हुए नर्मदापुरम के जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को स्कूलो का अवकाश घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कि मंडला जिले में नर्मदा नदी का पानी 438.18 मीटर पर बह रही है । जो कि खतरे की निशान 437.8 से ऊपर है। बता दें कि बीती रात मंडला में उफनती नदी पार करने के दौरान बाइक सवार युवक बह गए। जिनमें से दो बाहर निकल गए, लेकिन एक अब तक लापता है।
आज इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को नर्मदापुरम बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अनुमान है कि यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार सीहोर, हरदा,रायसेन, दमोह, जबलपुर, पन्ना,कटनी और उमरिया में भारी बारिश की संभावना है।