इंग्लैड में चमके बिहार के आकाश दीप, बोले- यह प्रदर्शन कैंसर से जूझ रही मेरी बहन के नाम

एजबेस्टन टेस्ट के स्टार गेंदबाज आकाश दिप ने मेडिया से की बातचीत के दौरान बताया की उन्होंने अपना खेल प्रदर्शन अपनी बहन को डेडिकेट किया है। साथ उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा की उनकी बहन अखंड ज्योति कैंसर से सफर कर रही है। जिसके बाद उन्होंने इस मैंच का खेल प्रदर्शन अपनी बहन को समर्पित किया।

एक मीडिया हाउस हुई बातचीत में उनकी बहन ने बताया की आकाश दिप से अपील की है की वो उनकी चिंता न करे और मैच पर ध्यान दे। बता दे की इस मैच में आकाश दिप जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे थे। पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड में अपना बेस्ट स्पेल डाला और मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 187 रन देकर 10 विकेट झटके। टीम इंडिया के 336 रनो की जीत में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मैच के बाद आकाश दिप बोले

स्टार गेंदबाज आकाश दिप ने अपने बहन को याद किया और बताया की मेरी बहन अखंड ज्योति कैंसर से जुज रही हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को अपनी बहन को डेडिकेट किया।

तो वही उनकी बहन ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अपने भाई आकाश दिप को सन्देश दिया की उनकी चिंता न करे और मैच पर ध्यान दे। साथ ही इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है। डॉक्टर्स के अनुसार, अभी 6 महीने और इलाज की जरूरत है।

अखंड ज्योति ने बताया की वो अपनी बीमारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहती थी। लेकिन जब आकाश दीप ने उन्हें अपना परफॉरमेंस डेडिकेट किया तो वह भावुक हो गयी।उन्होंने आगे कहा की आकाश दिप के इस जेस्चर से पता चलता की वे परिवार और मुझे कितना प्यार करता है। ज्योति ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि आकाश दिप मेरे भाई हैं,वो हमारी काफी मदद करते हैं।

 ज्योति ने बताया की IPL के दौरान वे हॉस्पिटल मे भर्ती हुई थीं , तब आकाश मैच खत्म होने के बाद हॉस्पिटल में उनसे मिलने आते थे। साथ ही उन्होंने बताया की मैच खत्म होने के बाद वे दो बार उनका वीडियो कॉल करते है। सुबह 5 बजे आकाश ने कॉल कर ज्योति को कहा कि वे चिंता नहीं करे ,पूरा देश साथ ।