Heritage Train : इंदौर में मॉनसूम की शूरूआत के साथ जल्दी ही एक बार फिर इंदौर के टुरिस्ट प्लेस पातालपानी से कालाकुंड तक के मनमोहक सफर के लिए हेरिटेज ट्रेन शुरू होने वाली है।
आपको बता दें कि इस खूबसूरत घाट सेक्शन पर चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 10 जुलाई 2025 से शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि हर साल मॉनसून के सीज़न में पातालपानी से कालाकुंड सेक्शन पर बड़ी संख्या में टुरिस्ट आते है। पातालपानी से कालाकुंड मार्ग में हरियाली, झरने, और घाटी का नजारा काफी लोकप्रिय है।
इसे लेकर वेस्टर्न रेलवे हेड क्वार्टर ने आंतरिक निर्देश जारी करते हुए संबंधित विभागों से आवश्यक और सुनिश्चित करने के लिए कहा है। ताकि निर्धारित समय और तारीख पर ट्रेन का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। रेलवे द्वारा जारी आदेश में 10 जुलाई की तारीख को अनुमानित बताया है।
आपको बता दें कि ये हेरिटेज ट्रेन मीटर गेज ट्रैक पर चलती है और पातालपानी से कालाकुंड के बीच करीब 9 किलोमीटर का मनमोहक सफर तय करती है। इस ट्रेन में सामान्य कोच के साथ ही विस्टाडोम कोच खास आकर्षण होता है। खासकर वीकेंड्स में यात्री इस खूबसूरत मार्ग का अनुभव लेने आते है।