चीन में Xiaomi ने Mijia Desktop Water Purifier Liangbaikai Edition इंट्रोड्यूस किया है। इस प्रीमियम वाटर प्यूरीफायर में कई स्पेशल फीचर्स है लेकिन इसकी सबसे यूनिक बात यह है की यह प्यूरीफायर पानी को 100 डिग्री तक उबाल सकता है और फोरन ही उस पानी को रूमटेम्प्रेचरे तक ठंडा कर सकता है। इस वाटर प्यूरीफायर को अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। ये प्यूरीफायर इंडिया में कब आएगा इसकी कोई भी जानकारी नहीं है।
Xiaomi ने चीन में नया Mijia Desktop Water Purifier Liangbaikai Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे यूनिक बात यह है कि ये वॉटर प्यूरिफायर पहले पानी को 100 डिग्री सेल्सियस तक उबालता है और फिर उसे तुरंत रूम टेम्परेचर तक ठंडा कर देता है। यही नहीं, यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से पानी का टेम्परेचर 40 डिग्री से लेकर 95 डिग्री सेल्सियस तक सेट कर सकते हैं।
Xiaomi Mijia Liangbaikai वॉटर प्यूरिफायर की कीमत
Xiaomi के इस वॉटर प्यूरिफायर की कीमत 2,699 युआन यानी लगभग 32,300 रुपये बताई जा रही है। ये प्यूरीफायर केवल चीन में ही उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए लाइव है और इसकी सेल 15 जुलाई 2025 की रात से शुरू होगी। भारतीय मार्किट में इसकी एंट्री कब होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Xiaomi Mijia Liangbaikai के कुछ स्पेसिफिकेशन
ये वॉटर प्यूरिफायर बॉयलिंग प्रेशर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जिससे पानी को पूरी तरह उबाला और तुरंत ही ठंडा किया जा सकता है। इस प्यूरीफायर में यूजर 40°C से 95°C तक टेम्परेचर कस्टमाइज कर सकते हैं। ये प्यूरीफायर NFC सपोर्ट पर बेस्ड है। ये एक एप से कनेक्ट होता है जिसका नाम Mijia रखा गया है जिससे टेम्प्रेचर कन्ट्रोल करने के साथ-साथ फिल्टर मैनेजमेंट भी किया जा सकता है।
यह प्यूरिफायर BPA-फ्री और सिलिकॉन-फ्री वाटर पाथवे के साथ आता है। इस प्यूरीफायर में सामने की तरफ 5‑इंच का कलर डिस्प्ले लगाया गया है, जो टेम्प्रेचर और फिल्टर को दर्शाता है। इस प्यूरिफायर में 6 स्टेप फिल्ट्रेशन होता है, जो बैक्टीरिया और हैवी मेटल्स को पानी से अलग कर देता है।