Latina Makeup Trend: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने हाल ही में वायरल हुए ‘Latina Makeup Trend’ के बारे में जरूर सुना या देखा होगा। इंस्टाग्राम से लेकर टिकटॉक तक, हर जगह यह ट्रेंड छाया हुआ है। खास बात यह है कि अब ये सिर्फ विदेशी ट्रेंड नहीं रहा, बल्कि भारतीय महिलाएं भी इस मेकअप लुक को तेजी से अपनाने लगी हैं।
लेकिन सवाल उठता है, आखिर ये लैटिना मेकअप होता क्या है, और इसे कैसे किया जाता है? अगर आप भी इस ग्लैमरस और बोल्ड लुक को अपनाना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है!
क्या है Latina Makeup?
लैटिना महिलाएं वे होती हैं जो दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका या मैक्सिको से ताल्लुक रखती हैं। इन महिलाओं का मेकअप स्टाइल काफी ग्लैमरस, बोल्ड और स्किन-फ्लैटरिंग होता है जिसमें खास फोकस होता है डिफाइन्ड फीचर्स और बोल्ड लुक पर।
Latina Makeup Look में स्किन को ग्लोइंग, आंखों को शार्प और लिप्स को बोल्ड दिखाया जाता है। इस लुक की खासियत है – हाई कोनटोरिंग, चमकदार हाईलाइटर, बोल्ड ब्रोज और ड्रामैटिक लिप्स।
लैटिना मेकअप करने का आसान तरीका
1.सबसे पहले चेहरा अच्छे से धोकर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट बनेगी और मेकअप स्मूद बैठेगा।
2. अब चेहरे पर हाइड्रेटिंग या मैट प्राइमर लगाएं, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और चेहरा स्मूद दिखे।
3. स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं और ब्लेंड करें। डार्क सर्कल या दाग-धब्बों के लिए कंसीलर लगाना न भूलें।
4. चीकबोन्स, जॉलाइन और नाक को कोनटोर करें ताकि चेहरा उभरा हुआ और डिफाइन्ड लगे। फिर चीकबोन्स और नाक पर हाईलाइटर लगाएं।
5. पीच, कोरल या रोज पिंक ब्लश को चीकबोन्स से ऊपर की ओर लगाएं ताकि फेस में नैचुरल ग्लो आए।
6. ब्रोज को पेंसिल या पाउडर से भरें और ब्रो जेल से सेट करें। लैटिना लुक में आईब्रो का खास रोल होता है।
7. आंखों पर पहले प्राइमर लगाएं, फिर क्रीज पर न्यूट्रल और पलकों पर शिमर शेड। विंग लाइनर और वॉल्यूम मस्कारा से आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाएं।
8. पहले लिपलाइनर से होंठों की शेप बनाएं और फिर रेड, बेरी या न्यूड बोल्ड लिपस्टिक लगाएं स्किन टोन के अनुसार।
9. अंत में सेटिंग स्प्रे या ट्रांसलूसेंट पाउडर से मेकअप को फिक्स करें ताकि लुक देर तक बना रहे।