गुजरात में भरभराकर गिरा पुल, कई गाड़ियां पानी में समाई, 8 की मौत, कई घायल

गुजरात के वडोदरा में 45 साल पुराना पुल टूट गया। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय पूल पर कई गाड़िया गुजर रही थी। इस हादसे में एक रिक्शा ,दो ट्रक, दो कार कुल 5 गाड़िया नदी में गिर गयी। बता दे की ये हादसा वडोदरा की महिसागर नदी पर बने ब्रिज पर हुआ था। ये घटना बुधवार की बताई जा रही है। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड तीन टीमों को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।इस हादसे की वजह से 9 लोगों को अपनी जान गवानी पढ़ी तो वही स्थानीय लोगो ने भगवान का दूत बनकर 8 लोगो की जान बचाई।

वडोदरा का यह ब्रिज यातायात की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है , क्योकि ये पूल मध्यप्रदेश से गुजरात को जोड़ता है। पुल टूट जाने कि वजह से भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड जैसे शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा। अब इन शहरों तक जाने के लिए अहमदाबाद होते हुए लंबा रास्ता लेना पड़ेगा।

ये हादसा इतना भयावय था की इसकी तस्वीरें आपको अंदर से झंझोर सकती है। इस हादसे कि गंभीरता का पता इस बात से लगा सकते है ,नदी में गिरी एक माँ अपने बेटे और पति को बचने की गुहार लगाती दिखी ।

स्थानीय लोग बोले

इस घटना के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर देवदूत बनकर पर पहुंचे और 8 लोगो की जान बचाई। स्थानीय लोगो ने बताया की उन्हे रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिली। उन्होंने प्रशासन पर इल्जाम लगाते हुए कहा की यदि प्रशासन थोड़ी भी मदद करता तो ज्यादा से ज्यादा लोगो को रेस्क्यू किया जा सकता था। बता दे की अब तक 9 लोगो का शव मिला है और एक बच्चा लापता है. जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि पुल की मरम्मत नहीं होने से ये हादसा हुआ ,इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किरते हुए कहा कि 45 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन को कई बार सूचित किया जा चुका है।लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण आज यह हादसा हुआ है

हादसे में बचे लोगो ने अपनी आप बीती बताई

राजूभाई अठिया ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा की पुल टूटने से दो तीन ट्रक पुल में गिर गए और में अपने एक दोस्त के साथ द्वारका से अंकलेश्वर जा रहा था। पुल टूटने से हमारी गाड़ी नदी में गिर गयी जिसके बाद में अपनी जान बचाने के लिए एक गाड़ी पर चढ़ गया। राजूभाई अठिया ने बताया की मेरा दोस्त अभी लापता है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई थी की उनके दोस्त को जल्द से जल्द ररेस्क्यू किया जाए।