पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नामीबिया के दौरे पर हैं। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी ने सैम नुजोमा के साथ पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की पुरानी मुलाकातों को याद किया। कांग्रेस ने यह भी बताया कि भारत ने नामीबिया की आजादी में समर्थन दिया था। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सैम नुजोमा, जो 1990 से 2005 तक नामीबिया के राष्ट्रपति रहे, उन्होंने साल 2000 में ओकाहाओ में इंदिरा गांधी क्लीनिक शुरू किया था। कांग्रेस ने इन ऐतिहासिक रिश्तों को याद करते हुए भारत और नामीबिया की दोस्ती को मजबूत बताया।
सैम नुजोमा के संघर्ष में भारत बना था मजबूत साथी
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील के बाद अब सुपर प्रीमियम उड़ान भरने वाले प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि नामीबिया को 21 मार्च 1990 को स्वतंत्रता मिली थी। रमेश ने लिखा कि भारत ने कई वर्षों तक सैम नुजोमा और SWAPO (साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन) का समर्थन किया, जिसने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। पंडित नेहरू ने यह भी सुनिश्चित किया था कि सैम नुजोमा 1961 के पहले गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में शामिल हो सकें।
जयराम रमेश ने याद दिलाई सैम नुजोमा की नेहरू-इंदिरा से ऐतिहासिक मुलाकात
जयराम रमेश ने याद दिलाया कि सैम नुजोमा पहली बार मार्च 1983 में इंदिरा गांधी के बुलावे पर भारत आए थे और उन्होंने सातवें गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था, जहां कई अहम फैसले लिए गए। इसके बाद, 24 मई 1986 को उन्होंने नई दिल्ली में स्वैपो का पहला दूतावास खोलने के लिए फिर से भारत का दौरा किया। अगस्त 1986 में हरारे में हुए आठवें शिखर सम्मेलन में नुजोमा की मुलाकात राजीव गांधी से हुई। वे मार्च 2005 तक नामीबिया के राष्ट्रपति रहे और 2000 में ओकाहाओ में इंदिरा गांधी क्लीनिक की शुरुआत की।