मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘The Wives’ की शूटिंग की विधिवत शुरुआत कर दी है। इस नए प्रोजेक्ट में पहली बार अभिनेत्री मौनी रॉय को प्रमुख भूमिका में देखा जाएगा। हाल ही में मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीरें साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
The Wives: मुहूर्त में शामिल हुई पूरी टीम
मुंबई में आयोजित हुए इस खास मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। मधुर भंडारकर ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ फिल्म का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मौनी रॉय के अलावा अन्य कलाकार और तकनीकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। तस्वीरों में मौनी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं और कैमरे के क्लैपबोर्ड के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।
The Wives: मौनी रॉय का नया अवतार
मौनी रॉय, जो अब तक कई सफल टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, इस फिल्म में एक दमदार और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। ‘द वाइव्स’ उनके करियर का एक नया मोड़ माना जा रहा है। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “A new journey begins… Grateful and excited!”।
‘The Wives’ का विषय
हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो ‘द वाइव्स’ एक सोशल ड्रामा है, जिसमें महिलाओं की जिंदगी से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में पेश किया जाएगा। मधुर भंडारकर इससे पहले ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘फैशन’ और ‘इंडिया लॉकडाउन’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, जो समाज के अलग-अलग पहलुओं को गहराई से दिखाती हैं।
दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
भंडारकर की फिल्मों के लिए दर्शकों में हमेशा खास उत्साह रहता है और ‘द वाइव्स’ को लेकर भी फैंस में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। मौनी रॉय के फैंस उन्हें एक संजीदा रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों तक चलेगी और 2026 की पहली छमाही में इसके रिलीज होने की उम्मीद है।