सिद्धारमैया-शिवकुमार : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की दिल्ली यात्रा की खबर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने वाले हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि वे आधिकारिक काम के लिए जा रहे हैं, लेकिन समय और परिस्थितियों को देखते हुए इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इसकी बड़ी वजह राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा और पार्टी के अंदर बढ़ता असंतोष माना जा रहा है।
नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में बढ़ी अंदरूनी हलचल
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला इन दिनों बेंगलुरु में हैं और लगातार विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को नकारा है, लेकिन यह भी कहा कि ऐसा कोई भी फैसला पार्टी का हाईकमान ही लेगा। दूसरी ओर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी राज्य में नवंबर या दिसंबर तक नेतृत्व बदलने की तैयारी कर रही है और इसी दिशा में माहौल बनाया जा रहा है।
विधायकों की नाराजगी से पार्टी में बढ़ी बेचैनी
पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई विधायकों ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई है। कागवाड़ के विधायक राजू कागे ने क्षेत्र में विकास न होने पर इस्तीफे की धमकी दी। अलंद के विधायक बीआर पाटिल ने गरीबों की आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बेलूर के विधायक गोपाल कृष्ण ने आवास मंत्री बी जमीर अहमद खान से इस्तीफे की मांग की। वहीं, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने सितंबर में किसी बड़े राजनीतिक बदलाव की संभावना जताई है।
कर्नाटक कांग्रेस में सीएम-डिप्टी सीएम के बीच टकराव की अटकलें तेज
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वे अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। इस पर डिप्टी सीएम शिवकुमार के समर्थक विधायक हुसैन ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जताई। जवाब में शिवकुमार ने खुद को पार्टी के फैसले के प्रति वफादार बताया और हुसैन को कारण बताओ नोटिस भेजा। साथ ही उन्होंने और उनके भाई डीके सुरेश ने कहा कि मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है।
क्या कर्नाटक में बदलेगा सीएम फॉर्मूला?
2023 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार में कड़ा मुकाबला हुआ था। पार्टी ने समझौते के तहत सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया। कहा गया था कि नवंबर 2025 में शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा, लेकिन पार्टी ने इस फॉर्मूले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।