राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला—बिहार में वोटर लिस्ट से हो रही गड़बड़ी

राहुल गांधी : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पटना में इंडिया गठबंधन के चक्काजाम कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह चुनाव को चुराने की कोशिश हो रही है। गरीबों के हक को छीना जा रहा है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल ने कहा कि हम बिहार के लोगों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे और इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से जनता के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की हर कोशिश का हम विरोध करेंगे।

राहुल गांधी का दावा—बिहार की जनता अपना हक छिनने नहीं देगी

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता था, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार गया। हमने जांच की तो पाया कि विधानसभा में लोकसभा से ज्यादा वोट पड़े, और करीब एक करोड़ नए वोट जुड़ गए। एक ही दिन में हजारों वोट रजिस्टर हुए और गरीबों के वोट काट दिए गए। हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब वही खेल बिहार में दोहराया जा रहा है। राहुल ने कहा कि बिहार की जनता अपना हक नहीं छिनने देगी और न ही किसी से डरेगी। हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

राहुल गांधी का दावा– आयोग ने वोट चोरी पर चुप्पी साध ली

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उसके अधिकारी अब बीजेपी और आरएसएस के एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में नाकाम है। उनका काम संविधान और लोगों के वोट की रक्षा करना है, लेकिन वे चुप हैं। राहुल ने कहा कि पहले चुनाव आयुक्त का चयन सभी पार्टियां और मुख्य न्यायाधीश मिलकर करते थे, अब केवल बीजेपी करती है। उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि आपका वोट ही नहीं, भविष्य भी छीना जा रहा है। लेकिन इंडिया गठबंधन आपके साथ है और वोट की चोरी नहीं होने देगा।