आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज जनरल नॉलेज ही हर युवा का साथी हैं। क्योंकि जनरल नॉलेज पढ़ना आज कौन पसंद नहीं करता हैं। जनरल नॉलेज पड़ने से हमारे ज्ञान का हमारे कांसेप्ट क्लियर होने का बहुत अधिक विस्तार होता हैं तथा हमें विभिन्न प्रकार के अनसुलझे सवालों के सही जबाव जानने को मिलते हैं। इसी के साथ हमारा करंट अफेयर भी और ज्यादा स्ट्रांग होता हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हम ने यहां उन लोगों के नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला को प्रारंभ किया है। इस कड़ी में चलते हुए हमने ये सीरीज जारी की हैं। जिसमें आपको जीके से जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष हर सवाल के सही जवाब मिल जाएं। आय हम ऐसे ही सवाल प्रस्तुत करेंगे जिनके आंसर आपको झटपट मिलेंगे, जो शायद इससे पहले आपने सुनें भी हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड समूह में या फिर आपके परिवार में किसे कितनी जानकारी है। आइए फिर शुरु करते है इन प्रश्नों की लड़ी।
IAS Gk Question : वह कौन सी चीज है, जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन खाया नहीं जाता! बताओ वह क्या है?
जवाब- इसका जवाब नीचे तस्वीर में दिया गया है।
प्रश्न- हाल ही में G20 सस्टेनेवल वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ? उत्तर- उदयपुर।
प्रश्न- किस राज्य सरकार ने हाल ही में पेयजल, स्वच्छता में सुधार के लिए फ्रांसीसी एजेंसी के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ? उत्तर- हिमाचल प्रदेश।
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य युवा नीति और युवा पोर्टल का अनावरण किया ? उत्तर- मध्य प्रदेश।
प्रश्न- किसे हाल ही में इंडियाकास्ट ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है ? उत्तर- पीयूष गोयल।
प्रश्न- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मलेन का उद्धघाटन कहाँ हुआ है ? उत्तर- न्यूयॉर्क ।
प्रश्न- किसने हाल ही में ‘ए मैटर ऑफ़ द हार्ट एजुकेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी है ? उत्तर- अनुराग बेहर।
प्रश्न- हाल ही में आयी UNESCO की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की कितनी प्रतिशत आबादी के पास सुरक्षित पेयजल नहीं है ? उत्तर- 26%
प्रश्न- किस राज्य की विधानसभा ने हाल ही में ‘ऑनलाइन जुए के खिलाफ विधेयक’ को फिर से अपनाया है ? उत्तर- तमिलनाडु।