Rashami Desai ने लगाई पपराज़ी को फटकार! नेहा भसीन को पीछे से शूट करने पर जताई नाराजगी

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Rashami Desai एक बार फिर अपने स्पष्ट और बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर पपराज़ी (फोटोग्राफर्स) को आड़े हाथों लिया है। वजह बनी है गायिका नेहा भसीन की एक वीडियो, जिसमें उन्हें पीछे से शूट किया गया था। इस वीडियो पर नाराज़गी जताते हुए रश्मि ने पपराज़ी के इस रवैये को गैर-पेशेवर और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताया।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नेहा भसीन किसी सार्वजनिक जगह पर दिख रही थीं। इस दौरान कुछ पपराज़ी ने उन्हें पीछे से शूट किया और वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया। इस क्लिप को देखकर कई लोगों ने नापसंदगी जाहिर की, लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया रश्मि देसाई की ओर से आई।

Rashami Desai का कड़ा रुख

रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर इस घटना को लेकर नाराज़गी जताते हुए लिखा कि, “एक महिला को इस तरह पीछे से शूट करना अस्वीकार्य है। यह न केवल निजता का उल्लंघन है बल्कि एक महिला के आत्मसम्मान पर भी चोट है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पपराज़ी को यह समझना चाहिए कि उनका काम सेलिब्रिटीज़ की लाइमलाइट कैप्चर करना है, न कि उनकी असहज तस्वीरें लेना।

नेहा भसीन ने भी दी प्रतिक्रिया

नेहा भसीन ने भी इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी और वीडियो को “घृणित” करार दिया। उन्होंने लिखा कि कैमरा चलाना आज़ादी नहीं देता कि किसी को इस तरह ऑब्जेक्टिफाई किया जाए। नेहा ने मीडिया से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की मांग की।

सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

सोशल मीडिया पर भी रश्मि देसाई के इस स्टैंड की जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने पपराज़ी कल्चर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महिलाओं की निजता का सम्मान होना चाहिए, चाहे वह आम महिला हो या कोई सेलिब्रिटी।

यह घटना एक बार फिर इस बात पर विचार करने को मजबूर करती है कि क्या टीआरपी और वायरल कंटेंट के लिए नैतिकता को ताक पर रखा जा सकता है? सेलिब्रिटीज़ भी इंसान हैं और उनकी निजी सीमाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।