लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने की CBI की याचिका मंजूर

लालू यादव : देवघर ट्रेजरी घोटाले से जुड़े चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा है। सीबीआई ने कोर्ट में अपील की थी कि लालू यादव की सजा बढ़ाई जाए। अब हाईकोर्ट ने यह अपील स्वीकार कर ली है। यह मामला अब जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ सुनेगी। इससे लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि अगर कोर्ट सजा बढ़ाने का फैसला करता है, तो उन्हें ज्यादा समय जेल में रहना पड़ सकता है।

लालू समेत तीन दोषियों की सजा बढ़ाने की मांग, CBI ने दाखिल की याचिका

सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट में अपील की है कि लालू प्रसाद यादव, बेक जूलियस और सुधीर कुमार भट्टाचार्य की सजा बढ़ाई जाए। इन तीनों को चारा घोटाले में साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माना हुआ था, जबकि इसी मामले में जगदीश शर्मा को सात साल की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माना दिया गया था। सीबीआई का कहना है कि सभी दोषियों के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए। हाईकोर्ट ने अब सीबीआई की इस अपील को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है।

चारा घोटाले में शामिल तीन दोषियों की हो चुकी है मृत्यु

चारा घोटाले में देवघर से 89 लाख रुपये की फर्जी निकासी के केस में तीन दोषियों की मौत हो चुकी है। लालू यादव इस घोटाले के एक मामले में रांची की जेल में बंद थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। फिलहाल वे बेल पर बाहर हैं, लेकिन अब सीबीआई की अपील मंजूर होने के बाद उनकी मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं।

भाजपा पर राजद का हमला, बताया साजिशकर्ता

राजद ने इस कार्रवाई को भाजपा की साजिश बताया है। पार्टी का कहना है कि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भाजपा को लालू प्रसाद यादव से डर लगता है। इसलिए सीबीआई के जरिए इस तरह की कार्रवाई करवाई जा रही है। राजद ने कहा कि इस तरह की हरकतों से न तो लालू प्रसाद डरेंगे और न ही पार्टी के कार्यकर्ता पीछे हटेंगे। जनता बदलाव चाहती है और बिहार में बदलाव होकर रहेगा।