फिल्मी सितारों पर कानूनी शिकंजा कसना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारों — विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर शिकंजा कसा है। इन पर एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
ED की जांच के अनुसार, एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप द्वारा अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की कमाई की गई थी। इस ऐप का इस्तेमाल गैरकानूनी सट्टे और जुए के लिए किया जा रहा था। इस पूरे रैकेट में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए बड़ी मात्रा में पैसे को सफेद करने की कोशिश की गई। जांच में यह बात सामने आई कि इस ऐप का प्रचार-प्रसार फिल्मी हस्तियों के माध्यम से किया गया, जिसके बदले उन्हें मोटी रकम दी गई थी।
क्यों निशाने पर हैं विजय और राणा?
सूत्रों के अनुसार, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती ने इस ऐप से जुड़े कुछ प्रचार अभियानों में हिस्सा लिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन सितारों को इसकी अवैध प्रकृति की जानकारी थी या नहीं। बावजूद इसके, ED ने इन दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा और उनके बैंक लेन-देन और अनुबंधों की जांच शुरू की है।
अन्य सेलेब्स भी जांच के घेरे में
सिर्फ विजय और राणा ही नहीं, बल्कि अन्य कुछ चर्चित नाम जैसे कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर्स और क्षेत्रीय सेलिब्रिटीज भी इस जांच के घेरे में हैं। ED का कहना है कि यह मामला सिर्फ प्रचार तक सीमित नहीं है, बल्कि कई हस्तियों ने इस ऐप में निवेश भी किया है।
ED की अगली कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय अभी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है। हो सकता है आने वाले दिनों में और बड़े नामों की जांच हो। फिलहाल विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती दोनों ने जांच में सहयोग देने की बात कही है और किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है।