Waterproof Makeup Tips: क्या आपको भी हर बार बारिश, पसीने या आंसुओं में बहता हुआ मेकअप देखकर झुंझलाहट होती है? तो अब चिंता छोड़ दीजिए! चाहे मानसून का मौसम हो, गर्मियों की शादी, या कोई लंबा फंक्शन अगर मेकअप हो वाटरप्रूफ, तो लुक रहेगा पूरे दिन शानदार और बेदाग। आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान लेकिन असरदार वाटरप्रूफ मेकअप टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप हर मौसम में ग्लैमरस दिख सकती हैं।
मेकअप का असली बेस
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो सबसे पहले जरूरी है कि आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो और उसमें नमी हो। इसके लिए आप एक हल्का, तेल रहित मॉइस्चराइजर लगाएं और उसे अच्छे से स्किन में सोखने दें। गंदगी या ड्रायनेस की वजह से मेकअप जल्दी खराब हो सकता है।
2. प्राइमर से करें मेकअप लॉक
प्राइमर एक ऐसी चीज है जो आपके मेकअप को स्किन से चिपकाकर रखती है। अगर आप चाहती हैं कि मेकअप देर तक ना हिले, तो चेहरे पर मैटीफाइंग या वाटर-रेजिस्टेंट प्राइमर जरूर लगाएं। आईशैडो और आईलाइनर के लिए खास आई प्राइमर इस्तेमाल करें, ताकि वो भी न बहें और न स्मज हों।
3. वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का करें सही चुनाव
मेकअप टिकेगा तभी जब आप सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी। फाउंडेशन ऐसा चुनें जो लंबे समय तक टिके और वाटरप्रूफ हो। कंसीलर भी स्मज-प्रूफ होना चाहिए, खासकर आंखों के नीचे लगाने वाला। मस्कारा और आईलाइनर तो जरूर वाटरप्रूफ होने चाहिए, ताकि बारिश या पसीने में भी आंखें स्मोकी न हो जाएं। भौंहों को भी सेट रखने के लिए वाटरप्रूफ ब्रो पेंसिल या पोमेड का इस्तेमाल करें।
4. क्रीम मेकअप को पाउडर से करें सेट
अगर आपने फाउंडेशन या कंसीलर क्रीम फॉर्म में लगाया है, तो उसे हल्के पारदर्शी पाउडर से सेट करना न भूलें। ये आपके मेकअप को जगह पर लॉक करता है और उसे फैलने से बचाता है। खासतौर पर टी-जोन और आंखों के नीचे जरूर पाउडर लगाएं।
5. आईशैडो और लिपस्टिक भी हो स्मार्ट चॉइस
पाउडर आईशैडो जल्दी फैल सकता है, इसलिए वाटरप्रूफ क्रीम या लिक्विड आईशैडो चुनें। इसे सेटिंग स्प्रे से लॉक करें ताकि ये पूरे दिन टिका रहे। होंठों के लिए लिप स्टेन या मैट लिक्विड लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन हैं – ये फैलते नहीं और बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ती। लिपस्टिक की टिकाऊपन बढ़ाने के लिए एक बार लगाने के बाद टिशू से हल्का पोंछें और दोबारा लगाएं।
6. सेटिंग स्प्रे से करें सबकुछ लॉक
जब आपका सारा मेकअप हो जाए, तो उसे वाटरप्रूफ सेटिंग स्प्रे से फाइनल टच दें। इसे चेहरे से 8-10 इंच की दूरी पर रखते हुए ‘X’ और ‘T’ शेप में स्प्रे करें। इससे आपका लुक पूरा दिन बरकरार रहेगा, चाहे मौसम कैसा भी हो।
7. चेहरे को बार-बार छूने से बचें
बहुत लोग बार-बार चेहरा छूते हैं, लेकिन यही आदत मेकअप बिगाड़ देती है – खासकर आंखों के आसपास। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप टिके रहे, तो कोशिश करें कि चेहरे को कम से कम हाथ लगाएँ।