सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे नए सीज़न की तैयारियां हो रही हैं, वैसे-वैसे संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन्हीं नामों में से एक नाम जिसने फैंस का ध्यान खींचा है, वह है लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री लता सबरवाल का।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम Lataa Saberwal की वापसी?
लता सबरवाल को टीवी दर्शक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘राजश्री’ के रूप में अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने लंबे समय तक इस शो में काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। पारंपरिक और सुलझे हुए किरदार निभाने वाली लता अब रियलिटी टीवी की दुनिया में कदम रख सकती हैं।
हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि लता सबरवाल को बिग बॉस सीज़न 19 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टीवी इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि मेकर्स लता को शो में लाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
Lataa Saberwal: क्यों खास होगा लता का बिग बॉस में आना?
लता सबरवाल का व्यक्तित्व काफी शांत और समझदार माना जाता है, जो बिग बॉस के तेज़-तर्रार और टकराव से भरे माहौल के बिल्कुल विपरीत है। अगर वह शो में आती हैं, तो दर्शकों को एक नया और अनोखा आयाम देखने को मिल सकता है। उनके साथ घर में पारिवारिक मूल्यों, धैर्य और संतुलन का परिचय भी संभव है।
Lataa Saberwal ने एक्टिंग से लिया था ब्रेक
गौरतलब है कि लता सबरवाल ने 2021 में घोषणा की थी कि वह अब फिक्शन शोज़ से ब्रेक ले रही हैं और अपनी निजी ज़िंदगी व डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहती हैं। ऐसे में बिग बॉस जैसा रियलिटी शो उनके लिए एक नई शुरुआत हो सकता है।