मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ जहां गर्मी का मौसम बना हुआ था, अब इसी बीच बारिश का दौर भी चालू हो गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से शुरू हुई बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही कई कई जगह पर तो ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। इसी के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। आज भी राजधानी भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम संभाग सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में ओले गिरने से फसलें खराब हो गई है। यही हाल अनूपपुर और सतना जिले में हुआ है।बालाघाट जिले में परसवाड़ा, बैहर व वारासिवनी में गरज चमक के साथ ही तेज वर्षा हुई। आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। बैहर, वारासिवनी व खैरलांजी के मिरगपुर में चने के आकार के ओले गिरे।
Also Read – आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, 1 अप्रैल से ये दवाइयां हो जाएंगी महंगी, इस रोग में आती है काम
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से मध्य की ओर आ रहा है। जिसके कारण 29 मार्च से 31 तक गरज-चमक के साथ बादल और बारिश के संकेत हैं। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 31 मार्च को सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 3 अप्रैल से देखने को मिलेगा। उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बैतूल और बालाघाट में बादल छाएंगे। यहां हल्की बारिश होने का अनुमान है।
विभाग ने आज भी दतिया,ग्वालियर (Gwalior Rain Alert),पन्ना, अनूपपुर, शहडोल सहित कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 10-15 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसे किसानों की फसलों का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रीवा संभाग के दतिया,ग्वालियर,पन्ना,अनूपपुर,शहडोल,मंडला, डिंडोरी,बालाघाट जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी देखने को मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त कर्नाटक से विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड से होते हुए बिहार तक उत्तर–दक्षिण ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, पूरे प्रदेश में मौसम शांत रहा। कुछ दिनों से तापमान में भी गिरवाट जारी है। जिससे इस साल पिछले 10 वर्षों से कम गर्मी देखने को मिली।