इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव विभिन्न उद्योगपतियों से विशेष चर्चा करेंगे। मुख्य रूप से होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टरों में लगभग 20 प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों से चर्चा करके मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करने का प्रस्ताव देंगे। इस दौरान उद्योगपतियो को प्रदेश में तमाम सुविधाएं उपलब्द कराने की गारंटी भी सीएम मोहन के द्वारा दी जाएंगी।
इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शहरी विकास, निवेश आकर्षण और चार प्रमुख क्षेत्र—अर्बन मोबिलिटी, अर्बन फॉरेस्टी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर—पर गहराई से मंथन करना है । इसके अलावा, मुख्यमंत्री चर्चा के दौरान प्रति-सेक्टर आधारित उच्च स्तरीय बैठकें भी आयोजित करेंगे, ताकि निवेशकों के साथ सरकारी योजनाओं और नीतियों को लेकर उनसे फीडबैक और सुझाव प्राप्त हो सकें ।
इन उद्योगपतियो से करेगे चर्चा
गोदरेज प्रॉपर्टीज के निमित पोरवाल इसके साथ ही पटेल इंफ्रा के अरविंद पटेल, आईटीसी के आशीष पॉल और हुडको के संजय कुलश्रेष्ठ, एमकेसी इंफ्रा के केतन पटेल, इरकॉन के हरि मोहन गुप्ता, ऑमेक्स के मोहित गोयल, मेडुला सॉफ्ट प्रा ली के शांतनु शर्मा, राठी स्टील के ध्रुव राठी, क्रेडाई के शेखर पटेल, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रीति पटेल, डॉपलमायर इंडिया, प्रफुल्ल चौधरी, सई ग्रीन मोबिलिटी के रितेश दास, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर के बिमल खंडेलवाल, पंचशील रियल्टी, प्रतीक चोर्डिया, हयूमन्ली एआई के कपिल नाग से विशेष चर्चा कर मध्यप्रदेश मे अधिक से अधिक निवेश का प्रस्ताव देंगे।