मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी वोटर कार्ड में, BLO पर कार्रवाई

नीतीश कुमार : मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जयपालपट्टी मुहल्ले की एक महिला के वोटर ID में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छप गई। इस बड़ी गलती के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने पूर्व बीएलओ पार्वती कुमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीएलओ ने महिला मतदाता की असली तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री की फोटो लगा दी, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 का उल्लंघन है। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने कहा कि बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डाक से आया महिला का वोटर कार्ड, फोटो देख उड़ गए होश

9 जुलाई को बिहार बंद के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। महिला के पति चंदन कुमार को डाक से अपनी पत्नी का वोटर कार्ड मिला। कार्ड में नाम, पता और बाकी जानकारी तो सही थी, लेकिन फोटो की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी थी। जब चंदन कुमार ने बीएलओ से इस बारे में बात की, तो उन्हें कहा गया कि इस बात को ज्यादा न फैलाएं और चुप रहें। यह घटना वोटर आईडी कार्ड की गड़बड़ी को दिखाती है और लोगों में हैरानी के साथ-साथ चिंता भी बढ़ा रही है।

मतदाता पहचान पत्र में चूक, विश्वसनीयता पर उठे सवाल

चंदन कुमार ने कहा कि अगर किसी आम व्यक्ति की जगह गलती से दूसरी तस्वीर लगती, तो उसे तकनीकी गलती माना जा सकता था। लेकिन मुख्यमंत्री की फोटो का होना बड़ी गड़बड़ी को दिखाता है। यह न केवल संबंधित एजेंसी की लापरवाही है, बल्कि इससे वोटर आईडी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते हैं। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो। उन्होंने बताया कि कई बार कॉल करने के बाद भी बीएलओ ने फोन नहीं उठाया। बाद में बीएलओ घर आई और सीएम की फोटो वाला कार्ड लेकर गई व फॉर्म-8 भरवाया।