सांसद पप्पू यादव के तीखे बोल, चुनाव आयोग को लेकर दिया विवादित बयान

पप्पू यादव : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा में चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज का चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा, बल्कि वह सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने आयोग को ‘भठियारा आयोग’ और ‘चपरासी आयोग’ कहकर संबोधित किया।

पप्पू यादव ने कहा कि अब टी.एन. शेषन और के.जे. राव जैसे ईमानदार अधिकारियों का जमाना नहीं रहा। उन्होंने पुराने चुनाव अधिकारियों की तारीफ की और मौजूदा आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आज का आयोग भाजपा और आरएसएस का चपरासी बन गया है, जिससे लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है।

जनता के लिए लड़ाई, सवा दो करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहले के चुनाव आयुक्त जैसे टीएन शेषन और केजे राव के समय चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम करता था, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे आयोग सरकार का चपरासी बन गया है। उन्होंने कहा कि वे बिहार के सवा दो करोड़ लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधार और राशन कार्ड को पहचान के रूप में मान्यता देने को उन्होंने गरीबों के लिए अच्छा फैसला बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे मान्यता दी है, तो चुनाव आयोग आधार कार्ड को पहचान के रूप में क्यों नहीं मानता।

बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी

पटना में बिहार बंद के दौरान खुद के साथ हुई बदसलूकी पर पप्पू यादव ने कहा कि वे बिहार के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोई खास हैसियत नहीं है, वे हमेशा से सम्मान और अपमान दोनों झेलते आए हैं। उनका मकसद सिर्फ बिहार और इसके लोगों की भलाई है। उन्होंने कहा कि बिहार के गरीबों और आम लोगों के हक पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कहीं नहीं कहा कि उनका अपमान हुआ है। भीड़ में गिरने से उन्हें चोट लगी, लेकिन ऐसा अपमान उन्हें मंजूर है।