Bhagyashree Looks: भाग्यश्री जिसे दर्शकों ने 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के साथ पहली बार देखा था। आज भी उतनी ही दिलकश और ग्लैमरस नजर आती हैं, जितनी तब थीं। उम्र भले ही 56 हो चुकी हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर जब भी उनकी तस्वीरें आती हैं, तो लोग चौंककर पूछते हैं, ‘क्या ये वही भाग्यश्री हैं?’
जवां दिलों को टक्कर देती हैं भाग्यश्री की अदाएं
जहां आज की यंग एक्ट्रेसेज अपने स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं भाग्यश्री अपने एलिगेंस और ग्रेस से उन्हें भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। अनन्या पांडे जैसी नई पीढ़ी की अदाकाराएं भी उनके सामने फीकी पड़ जाती हैं। जब वह अपने बेटे अभिमन्यु के साथ खड़ी होती हैं, तो मां-बेटे की जगह लोग उन्हें दोस्त समझ लेते हैं।

ब्लैक शिमरी गाउन में इंटरनेट पर मचाई धूम
हाल ही में भाग्यश्री ने एक ब्लैक शिमरी वन शोल्डर गाउन पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोग उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे। इस उम्र में इतनी ग्रेस और कॉन्फिडेंस बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है।

ऑल-ब्राउन पैंटसूट में दिखीं बॉसी और क्लासी
एक और लुक में भाग्यश्री ने स्लीवलेस डबल-ब्रेस्टेड जैकेट के साथ ऑल-ब्राउन पैंटसूट कैरी किया। इस लुक में उनका कॉन्फिडेंस और क्लासी वाइब्स देखते ही बनते थे। खुले बाल, मिनिमल मेकअप और स्मार्टवॉच के साथ उन्होंने इस लुक को सिंपल लेकिन सुपर स्टाइलिश टच दिया। यहां भी उन्होंने साबित किया कि एलिगेंस उम्र की मोहताज नहीं होती।

देसी लुक में भी कम नहीं हैं भाग्यश्री
भाग्यश्री का देसी अंदाज भी किसी से कम नहीं है। साड़ी से लेकर अनारकली तक, उन्होंने हर ट्रेडिशनल आउटफिट को बड़ी ही खूबसूरती और नजाकत से कैरी किया है। सिल्क साड़ी और गजरे से सजे बालों में उनका रॉयल लुक लोगों को पुराने जमाने की रेखा और मधुबाला की याद दिला देता है।

ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन
भाग्यश्री का एक और लुक जिसमें उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन पहना था, रॉयल एलिगेंस का एक बेहतरीन उदाहरण है। स्लिम फिट स्टाइल और फ्लोई स्लीव्स उनके ग्रेस को और निखार रहे थे। सटल मेकअप, स्टेटमेंट ज्वेलरी और परफेक्ट पोज के साथ उन्होंने ऐसा लुक पेश किया जो किसी भी रेड कार्पेट लुक को पछाड़ सकता है।