बॉलीवुड की बेबाक और विवादित अदाकारा Kangana Ranaut एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका निशाना बने हैं लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ। सोशल मीडिया पर एक बार फिर कंगना ने दिलजीत पर तीखी टिप्पणी की है। कारण है – दिलजीत का एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम करना, जिसे लेकर कंगना ने सवाल खड़े किए हैं और इसे ‘एजेंडा’ करार दिया है।
दिलजीत का नया प्रोजेक्ट और Kangana Ranaut की प्रतिक्रिया
दरअसल, दिलजीत दोसांझ जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी। माहिरा खान वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया था।
इस खबर के सामने आते ही Kangana Ranaut ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “ये सब उनका एजेंडा है। भारत विरोधी लोगों के साथ काम करना कोई संयोग नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति है।” उन्होंने बिना नाम लिए दिलजीत पर निशाना साधा, लेकिन उनके कमेंट्स से साफ हो गया कि उनकी नाराजगी किससे है।
पुरानी टकराव की पृष्ठभूमि
Kangana Ranaut और दिलजीत के बीच यह पहली बार नहीं है जब तीखी नोकझोंक हुई हो। किसान आंदोलन के दौरान भी दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खुली जंग देखने को मिली थी। उस समय भी दिलजीत ने कंगना के बयानों का खुलकर विरोध किया था और कंगना ने पलटवार करते हुए उन्हें ‘करण जौहर का पालतू’ तक कह दिया था।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
कंगना की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है। एक वर्ग जहां कंगना के विचारों को देशभक्ति से जोड़कर समर्थन दे रहा है, वहीं दूसरा पक्ष दिलजीत का पक्ष लेते हुए कह रहा है कि कला की कोई सीमा नहीं होती, और कलाकारों को बिना भेदभाव के काम करने का अधिकार होना चाहिए।
क्या है दिलजीत का रुख?
अब तक दिलजीत दोसांझ ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह अक्सर ऐसे विवादों से दूरी बनाकर रखते हैं और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हालांकि, उनके फैंस उन्हें लगातार समर्थन दे रहे हैं और कंगना के बयानों को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दे रहे हैं।