गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर गोंदवले धाम इंदौर में गुरु नाम संकल्प लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर इंदौर शहर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र श्री क्षेत्र गोंदवले धाम में सुबह 8 बजे परम पूज्य श्रीराम कोकजे गुरुजी का भव्य स्वागत और पूजन किया। इस अवसर पर दूर दूर से आए श्रद्धालु परम पूज्य श्री राम कोकजे गुरुजी के सानिध्य में गुरु नाम संकल्प लेने पहुंचे। सुबह से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धाम के गुरुदेव और श्री ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज के दर्शन लाभ लिए।

आपको बता दें कि इस शुभ अवसर पर धाम पर गुरू दीक्षा और नाम संकल्प लेने के लिए दूर-दूर से आए भक्तो की लंबी कतारें लगी हुई थी। भक्तो ने गुरू नाम संकल्प लेकर प्रसादी ग्रहण की। इस पावन अवसर धाम पर भजनों और सत्संग का भी आयोजन किया गया।

सबसे खास बात ये है कि इस नाम संकल्प महोत्सव में धाम पर सेल्फी प्वाइंट रखा गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओ ने श्री कोकजे गुरुदेव की प्रतिमा के साथ फोटो खिंचवाई। वहीं धाम पर महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।

गौैरतलब है कि कुछ भक्तो ने अपने अनुभव भी सुनाएं, उन्होंने बताया कि गोंदवले धाम इंदौर में श्री कोकजे गुरुदेव और श्री ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज के शरण में आने के बाद उनेक जीवन में कितने सकारात्मक परिवर्तन और क्या-क्या अनुभव आए वो सब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की। धाम के शोसल मीडिया टीम के माध्यम से भक्तो ने अपने धाम से जुडे़ अनुभव साझा किए।