इंदौर में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 22 एकड़ जमीन पर बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में 1000 करोड़ रूपए की लागत से सुपर कोरिडोर पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने वाला है। इस स्टेडियम में क्रिकेट, हॉकी, और फूटबॉल का मैदान भी बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि इसे अहमदाबाद स्टेडियम की तर्ज पर इंदौर में बनाया जाएगा। जिसमें कई खेल गतिविधियो के अलावा कॉन्सर्ट, इवेंट, एक्सपो सहित कई गतिविधियों के लिए भी उपयोग किया जाएगा। बता दें कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को ओलंपिक लेवल का बनाया जाएगा, ताकि इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े मैच खेले जा सकेंगे।

वर्तमान में उषाराजे होलकर स्टेडियम काफी छोटा पड़ता है। गौरतलब है कि सुपर कोरिडोर में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा होगा, जिसमें नए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा।

आईडीए की स्कीम 151 और 159 में इस प्रोजेक्ट के लिए 22 हेक्टेयर जमीन आरक्षित कर ली गई है। बता दें कि पूरा खेल परिसर 5 स्टार रेटिंग का रहेगा। इस स्टेडियम में आउटडोर गेम्स की व्यवस्था भी रहेगी। इसे पीपीपी मोड पर बनाने की योजना है। साथ ही ड्रामा म्युजिक इवेंट के लिए पवेलियन बनाए जाएंगे।

आपको बता दें कि इस प्रोजक्ट के लिए इंदौर आईडीए द्वारा देशभर में मार्केटिंग की जाएगी। वहीं इंदौर में नेहरू स्टेडियम को छोड़कर एक भी ऐसा खेल परिसर नही है, जहां इंटरनेशनल इवेंट और कई खेल संचालित होते हो। सुपर कोरिडोर के पास बनने वाले खेल स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 60 से 70 हजार रहेगी। जिस प्रकार एक ओलंपिक स्टेडियम होता है।