बिना कैप्शन लिखे बॉलीवुड के भाईजान ने शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Bhaijaan Viral Look : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर सूर्खियां बटोर रहे है। दरअसल, एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, वो भी बिना कैप्शन के। सलमान खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इन तस्वीरों में सलमान का लुक हल्की दाड़ी वाला है। एक्टर का ये लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है।अपने स्वैग में सलमान खान ब्लैक स्वेट शर्ट और शेड्स के साथ इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रहे है।दरअसल, इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में है और उन्होंने इस फिल्म के लिए कुछ दिन पहले ही अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था। सलमान खान के स्टाइल और अंदाज ने फैंस का ध्यान खींच लिया।

वहीं अब हाल ही में सलमान खान ने अपनी जो लेटेस्ट लुक वाली फोटो शेयर की है, उनमें एक्टर का लुक काफी डैशिंग लग रहा है। खास बात ये है कि उन्होंने बिना कैप्शन लिखे ही अपनी तस्वीरें पोस्ट की है और इस पर भी उनके फैंस धड़ल्ले से कमेंट्स करके उन पर प्यार लुटा रहे है।

सलमान खान की इन तस्वीरों पर यूजर्स ने कमेंट्स करते हुआ लिखा कि – “हमेशा की तरह क्लासी भाईजान”, वहीं किसी ने लिखा कि – “उफ्फ आग लगा दी भाईजान”, तो किसी ने लिखा कि – “बचपन से लेकर आज तक सलमान खान का फैन होने का घमंड।”

बता दें कि सलमान खान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे है।