मेडिकल चेकअप कराने इंदौर पहुंचा आसाराम- आश्रम में रहने के खोज रहा बहाने

 मेडिकल चेकअप कराने के बहाने से आसाराम इंदौर आश्रम पहुंचा। इसके बाद आसाराम को  ईको और हार्ट की जांच के लिए अनुयायी  सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे

नाबालिग  से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को इंदौर में दिखाई दिया। वह रेगुलर चेकअप के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचा। यहां आधे घंटे रहा। इस दौरान उसकी ईको और हार्ट से संबंधित अन्य जांचें हुईं।

आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी। निचली अदालत ने 2013 में अपने आश्रम में नाबालिग से बलात्कार के लिए अप्रैल 2018 में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

जब जमानत मिली थी तो उनके वकील निशांत बोरा ने कहा कि आसाराम इस जमानत अवधि के दौरान अपनी पसंद के स्थान पर इलाज कराने के लिए स्वतंत्र होंगे। हालाँकि, उन्हें जमानत की शर्तों का पालन करना होगा। सर्वोच्च न्यायालय ने आसाराम को एक अन्य बलात्कार मामले में 31 मार्च तक इसी प्रकार की राहत प्रदान की थी और कहा था कि वह विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है।

विगत 19 फरवरी को जोधपुर जेल से जमानत पर बाहर आए आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित अपने आश्रम पहुंचा था। यह वहीं आश्रम था , जहां से उसे 12 साल पहले राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। इसके बाद आसाराम जमानत के बाद भी इंदौर आश्रम ही पहुंचा। यहां पर आसाराम के अनुयायी की भीड़ उमड़ने और मामला मीडिया में आने के बाद आसाराम फिर से नजर बंद हो गया था। वही किसी को नजर नही आ रहा था।

यहीं गुरूपूर्णिमा के बाद आसाराम का इंदौर के ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नजर आना इस बात का भी संकेत है कि आसाराम इंदौर के ही आश्रम में रह कर  लगातार अपने अनुयायियों से मुलाकात कर रहा है इसके साथ ही विगत दिनो गुरूपूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रमों में भी आसाराम को सभी अनुयायियों से नहीं मिलने दिया।

खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है-