सीएम योगी : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व पर लखनऊ से दिल्ली तक संदेश यात्रा शनिवार को शुरू हुई। सुबह गुरुद्वारा नाका हिंडोला से यात्रा निकली और मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत और उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है। यात्रा में कई लोग शामिल हुए।
सीएम योगी ने किया संदेश यात्रा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर साहिब की संदेश यात्रा को दिल्ली के लिए रवाना किया। इस दौरान शबद कीर्तन और कथा विचार हुए। इसके बाद गुरु लंगर बांटा गया। यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर कानपुर, इटावा, आगरा से गुजरेगी और दिल्ली के चांदनी चौक में शीशगंज गुरुद्वारा पर खत्म होगी। यात्रा का उद्देश्य गुरु साहिब के संदेश को लोगों तक पहुंचाना है। कई लोग इस यात्रा में शामिल हुए हैं।
धर्मांतरण पर सीएम योगी का बड़ा बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण मामले पर कहा कि बलरामपुर में जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने धर्म बदलवाने के लिए कीमतें तय की थीं। उसे विदेश से पैसा मिल रहा था। उसके 40 बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। यह रकम बहुत बड़ी है और इस मामले की गंभीरता को दिखाती है। सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
सीएम ने दुश्मनों से सतर्क रहने की अपील की
सीएम ने कहा कि कुछ लोग देश की पहचान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। वे डर और लालच देकर लोगों का धर्म बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोकना बहुत जरूरी है। हम ऐसी राष्ट्र विरोधी साजिशों को उजागर कर रहे हैं। ऐसे दुश्मनों को रोकना जरूरी है। उन्होंने सभी से कहा कि वे भी ऐसे लोगों से सावधान रहें और सतर्क रहें ताकि वे इस तरह की साजिशें न कर सकें। देश को मजबूत बनाए रखना हम सबका काम है।