Ashish Chanchlani और एली अवराम ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर? फैंस ने दी बधाई

सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचाने रही। एक और बड़ा नाम सामने आया है। यूट्यूब के सुपरस्टार और मशहूर कॉमेडियन Ashish Chanchlani और बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने उनके रिलेशनशिप की अटकलों को और भी पुख्ता कर दिया है।

क्या तस्वीर ने कर दिया सब कुछ साफ?

कुछ दिन पहले आशीष चंचलानी ने अपने अकाउंट पर एक खास फोटो साझा की जिसमें वह एली अवराम के साथ बेहद करीबी अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों की कैमिस्ट्री साफ झलक रही। आशीष ने एली को अपने गोद में उठाया हुआ है और फोटो का कैप्शन लिखा है- फाइनली

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और शुभकामनाओं की बौछार कर दी।

क्या पहले से था कुछ चल रहा?

बीते कुछ महीनों से एली और आशीष को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था — कभी किसी इवेंट में, तो कभी किसी पार्टी में। हालांकि, तब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। अब इस ताजा तस्वीर ने कयासों को हकीकत में बदल दिया है, या यूं कहें कि फैंस को इस रिश्ते की ‘ऑफिशियल मुहर’ मिल गई है।

फैंस का रिएक्शन

पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “Finally! सच्चा प्यार यहीं दिखता है!” वहीं, दूसरे ने कहा, “कॉमेडी के किंग को उसकी क्वीन मिल गई!”

अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं

हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह तस्वीर साझा की है, उससे यह तय माना जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।