पोलैंड की Iga Swiatek ने पहली बार जीता विंबलडन का खिताब, अमांडा को एकतरफा अंदाज में हराया

Iga Swiatek: वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वियातेक ने टेनिस इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए विम्बलडन 2025 का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल मुकाबले में 6-0, 6-0 से हराकर ‘डबल बैगल’ के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह कारनामा किसी भी ग्रैंड स्लैम फाइनल में 1988 के बाद पहली बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने फाइनल में बिना एक भी गेम गंवाए जीत दर्ज की हो।

1988 के बाद ऐतिहासिक जीत

स्वियातेक से पहले यह अभूतपूर्व उपलब्धि जर्मनी की दिग्गज खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ ने 1988 में हासिल की थी। ग्राफ ने उस वर्ष फ्रेंच ओपन के फाइनल में नताशा ज़्वेरेवा को 6-0, 6-0 से हराया था। अब 37 साल बाद इगा स्वियातेक ने इतिहास दोहराया है, और विम्बलडन के मंच पर ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

Iga Swiatek का मुकाबले का दबदबा

यह मैच पूरी तरह से स्वियातेक के नियंत्रण में रहा। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और अनिसिमोवा को कोई भी मौका नहीं दिया। उनका फोरहैंड दमदार था, मूवमेंट तेज और सर्विस पर पूरा नियंत्रण। दूसरी ओर अनिसिमोवा लगातार संघर्ष करती रहीं और एक भी गेम अपने नाम नहीं कर सकीं।

Iga Swiatek का पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब

यह इगा स्वियातेक का कुल पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब है, लेकिन विम्बलडन का यह पहला ताज है। इससे पहले वह चार बार फ्रेंच ओपन की विजेता रह चुकी हैं। इस जीत के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ क्ले कोर्ट की महारथी नहीं, बल्कि घास के मैदान पर भी उनका दबदबा कायम है।

दुनिया भर से मिल रही बधाइयाँ

स्वियातेक की इस ऐतिहासिक जीत पर खेल जगत से लेकर प्रशंसकों तक सभी ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें “क्वीन ऑफ विम्बलडन” कहा जा रहा है। टेनिस लीजेंड्स और पूर्व चैंपियनों ने भी उनके प्रदर्शन को टेनिस के सुनहरे पलों में गिना है।