अखिलेश यादव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली विभाग को निजी कंपनियों को बेच दिया जाएगा। इससे जनता को ज्यादा महंगा बिजली बिल भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में बिजली बनाने, भेजने या पहुँचाने में कोई सुधार नहीं हुआ है। जब लोग बिजली कटौती और बढ़े हुए बिल के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो भाजपा नेता कोई जवाब नहीं दे पाते। उन्होंने बिजली विभाग की स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि जनता को इसका नुकसान होगा।
अखिलेश यादव ने बिजली संकट को लेकर जताई चिंता
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली की बहुत समस्या है। बिना बताए बिजली काटी जा रही है। जब धान की रोपाई का समय है, तब किसानों को बिजली नहीं मिल रही। छोटे शहरों और गांवों में बिजली की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिजली मंत्री इसलिए बनाया है ताकि वह बिजली विभाग को अपने लोगों को बेच सके। समाजवादी सरकार के समय कई जिलों में पॉवर प्लांट बने थे, लेकिन भाजपा सरकार ने बिजली बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया।
सावन पर्व की शुभकामनाएं
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश के लोगों को सावन के पवित्र महीने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से खास लाभ मिलता है। श्रावण मास के हर सोमवार को लोग मंदिरों में जाकर रुद्राभिषेक करते हैं, शिव की भक्ति और सेवा करते हैं। भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की उम्मीद करते हैं। यह समय भगवान शिव की पूजा का बहुत शुभ और खास मौका माना जाता है।