आज से सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा शुरू, दुबई और स्पेन से निवेश लाने पर रहेगा फोकस

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई, रविवार को अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं। सुबह 9 बजे वे एमपी भवन से नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर 11 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे।

दुबई में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में अपने दौरे की शुरुआत प्रतिष्ठित होटल अटलांटिस में आयोजित “ब्रांड मध्यप्रदेश” कार्यक्रम से करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक उपलब्धियों पर आधारित एक प्रेरणादायक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। वे प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की विविधता और संभावनाओं की झलक प्रस्तुत करेंगे।

प्रवासी भारतीयों और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ से होगा संवाद

मुख्यमंत्री दुबई में रह रहे मध्यप्रदेश के मूल प्रवासी भारतीयों और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के साथ विशेष बातचीत करेंगे। इस मुलाकात के दौरान वे प्रदेश में नए निवेश अवसरों, जनकल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचे में हुए सुधारों को साझा करेंगे।

उद्योगपतियों के साथ निवेश पर होगी चर्चा

डॉ. यादव दुबई में बसे भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट समूहों से मुलाकात करेंगे। वे मध्यप्रदेश में ईएसडीएम, टेक्सटाइल, फार्मा, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर फोकस करेंगे। साथ ही, पारदर्शी नीतियों और राज्य सरकार की सहयोगी भूमिका को भी रेखांकित करेंगे।

सांस्कृतिक विरासत का होगा भव्य प्रदर्शन

दुबई में आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे। बटिक प्रिंट, लोकनृत्य, गीत और पारंपरिक कलाओं के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का संदेश दिया जाएगा।

उद्योग समूहों के साथ विस्तृत निवेश संवाद

मुख्यमंत्री दुबई के व्यापारिक समूहों के साथ ‘इंवेस्टमेंट डायलॉग’ में भाग लेंगे। इस संवाद में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, लॉजिस्टिक हब, ग्रीन एनर्जी जोन और “एक जिला-एक उत्पाद” (ODOP) जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

रात्रि भोज में उद्योगपतियों से विशेष चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक विशेष रात्रिभोज की मेज़बानी करेंगे, जिसमें दुबई के प्रतिष्ठित उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर वे निवेश, सहभागिता और राज्य के विकास में प्रवासी समुदाय की भूमिका पर चर्चा करेंगे।