भारत ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। इस जीत के बाद अब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा और इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की योजना है। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी और मार्च 2026 के बीच किया जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें भाग लेंगी।
पहली बार इटली को वर्ल्ड कप में एंट्री, नीदरलैंड भी करेगा दम
2026 टी20 वर्ल्ड कप में एक ऐतिहासिक मोड़ आया है। पहली बार इटली की टीम इस मेगा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। वहीं, नीदरलैंड की टीम पहले भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुकी है। इन दोनों यूरोपीय टीमों ने ICC Men’s T20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में शीर्ष दो स्थानों पर रहकर टूर्नामेंट में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
भारत-पाक मैच पर फिर से सस्पेंस, श्रीलंका बन सकता है मुकाबले का मंच
भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र रहा है। हालांकि, इस बार भी पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने से परहेज कर सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। अगर दोनों टीमें एक ही ग्रुप में आती हैं या नॉकआउट में आमने-सामने होती हैं, तो यह मुकाबला श्रीलंका में कराया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर ICC की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अब तक इन 15 टीमों ने पक्की की अपनी जगह
अब तक जिन 15 टीमों ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वे हैं:
1. भारत
2. पाकिस्तान
3. ऑस्ट्रेलिया
4. अफगानिस्तान
5. श्रीलंका
6. न्यूजीलैंड
7. बांग्लादेश
8. इंग्लैंड
9. साउथ अफ्रीका
10. वेस्टइंडीज
11. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
12. आयरलैंड
13. कनाडा
14. इटली
15. नीदरलैंड
कैसे किया इटली और नीदरलैंड ने क्वालीफाई?
इटली ने यूरोपीय क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर रहते हुए क्वालीफाई किया। टीम ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं नीदरलैंड ने 5 पॉइंट्स हासिल कर दूसरा स्थान पाया। उसने चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की, एक में हार मिली और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
बाकी पांच टीमों की होगी तलाश, इन क्वालीफायर्स पर रहेंगी निगाहें
अब तक 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी बची हुई 5 टीमों का चयन विभिन्न क्वालीफायर टूर्नामेंट्स के जरिए होगा। इनमें मुख्य रूप से अफ्रीका क्वालीफायर और एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर शामिल हैं। इन मुकाबलों के बाद ही सभी 20 टीमों की फाइनल लिस्ट सामने आएगी।