पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए नामित चार लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस सूची में पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम, केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मस्ते और प्रसिद्ध इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं। राष्ट्रपति ने यह नामांकन संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के तहत किया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में शनिवार रात एक अधिसूचना जारी की। ये नियुक्तियां सेवानिवृत्त सदस्यों की खाली हुई सीटों को भरने के लिए की गई हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के लिए नामित चार प्रतिष्ठित लोगों को रविवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनका ज्ञान और अनुभव संसद में राष्ट्रीय चर्चा को मजबूत करेगा। सोशल मीडिया पर शाह ने इतिहासकार मीनाक्षी जैन, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला, समाजसेवी सी. सदानंदन मस्ते और वकील उज्ज्वल निकम को बधाई दी और कहा कि इनका योगदान संसद में राष्ट्रहित की बहस को बेहतर बनाएगा।
पीएम मोदी की प्रशंसा– निकम राष्ट्रहित के प्रहरी, श्रृंगला कुशल राजनयिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उज्ज्वल निकम की तारीफ करते हुए कहा कि उनका कानून और संविधान के प्रति समर्पण सराहनीय है। उन्होंने कई अहम मामलों में न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनका राज्यसभा नामांकन उनके काम का सम्मान है। पीएम मोदी ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को भी शुभकामनाएं दीं और उन्हें श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ बताया। उन्होंने कहा कि श्रृंगला ने भारत की विदेश नीति को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है।
पीएम मोदी बोले– मस्ते संघर्ष का प्रतीक, मीनाक्षी जैन राष्ट्रनिष्ठ इतिहासकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल के नेता और शिक्षक सदानंदन मस्ते का जीवन साहस और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की मिसाल है। शिक्षा और समाज सेवा में उनका योगदान बहुत बड़ा है और युवाओं के लिए उनका समर्पण प्रेरणादायक है। वहीं, मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित होने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैन एक कुशल शोधकर्ता और इतिहासकार हैं, जिनका काम शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में बेहद अहम है।