मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आधी से अधिक आबादी को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की योजनाएं लांच कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) को मंजूरी दी है। इसके अलावा अब शिवराज सरकार ने भांजो के लिए बड़ी योजना निकाली है। अब प्रदेश की शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी बेटी योजना शुरू करने की तैयारी में है।
जानकारी के लिए बता दें इसके तहत 21साल से शादी तक प्रतिमाह बेटियों को 1000 रुपए मिलेंगे। फिलहाल इस योजना पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा, इस बात के संकेत खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए है। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष के बाद उनके विवाह तक 1000 रूपए प्रति माह देने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
Also Read – एक बार फिर कोरोना ने देश में मचाया कोहराम, केस में हो रही लगातार बढ़ोतरी, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो। लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई है। उद्देश्य यह है कि 21 वर्ष के बाद लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएँ, जिससे उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश की शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से हो गई थी। इस योजन के तहत मध्प्रदेश के हर बेटी और बहन को हर महीने 1000 रुपए की धन राशी उनके बैंक खाते में डाली जाएगी, यानि हर बेटी और बहन को साल के 12000 रुपए मिलेगे। हमारे देश में कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बहन – बेटियों को उच्च शिक्षा नही दे पाते है और इसी समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है।