Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

सरकार ने बेटियों को दी खुशखबरी, मात्र 250 में खुलवाएं खाता, मिलेंगे 56 लाख रुपए

April 1, 2023 by Pinal Patidar

बेटियों के भविष्य को लेकर माता-पिता काफी चिंतित रहते है। जिसके चलते वह उसके जन्म से ही योजनाएं बनाकर चलते हैं। जिससे उनका भविष्य मजबूत रहे और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आए। माता-पिता को बेटी की पढ़ाई से लेकर सकी उच्च शिक्षा और फिर शादी तक की फिक्र होती है। जिसके लिए उन्हें पैसा जमा करना होता है। इन तमाम उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं।

आज ऐसी कई योजनाएं आ गई है जिसमे हम निवेश करना चाहे तो कर सकते है लेकिन इनमें सबसे अधिक पॉपुलर है- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना।
तमाम सरकारी बचत योजनाओं में से सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पर ही मिलता है। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में इस योजना पर 7.6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है।

Also Read – शिवराज सरकार जल्द देगी बेटियों को बड़ा तोहफा! इस योजना के तहत हर माह खाते में आएंगे 1000 रुपए

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने सुकन्या छोटी बचत योजनाओं – सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से लेकर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), पोस्ट ऑफिस बचत योजना (Post Office Deposit Schemes) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Schemes) की ब्याज दरें बढ़ा दी है।

सुकन्या समृद्धि योजना calculator

उदाहरण के लिए, अगर आपकी बिटिया की उम्र 4 साल है और 15 साल के लिए 10 हजार रुपये प्रति महीने निवेश करते हैं तो आपको हर साल 1,20,000 लाख रुपये जमा करने होंगे। जब बिटिया की उम्र 19 साल होगी तब निवेश रकम की मैच्योरिटी होगी। आपको मैच्योरिटी के दौरान लगभग 56 लाख रुपये मिलेंगे। यह कैल्कुलेशन 8 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब है।

कहां खुलवाएं खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की रजिस्टर्ड ब्रांच में खोला जा सकता है। इस योजना के तहत अकाउंट बेटी के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है। बता दें कि सुकन्या खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र, जैसे-पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट देना होगा।

21 साल के लिए खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 21 साल के लिए खाता खोला जाता है। बेटी के 18 साल के होने पर भी खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।

Tags Personal Finance, Sukanya Samriddhi Account, Sukanya Samriddhi Yojana, sukanya samriddhi yojana post office, पर्सनल फाइनेंस
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact