इंदौर के बाणगंगा क्षैत्र में स्थित नंदबाग में शराब दुकान के खिलाफ रहवासियों ने उग्र प्रदर्शन किया। यह आक्रोश यहां तक ही नही थमा रहवासियों ने शराब दुकान पर पथराव कर दिया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दुकान पर टूट पड़े और तोड़फोड़ व पथराव किया। रहवासियों का आरोप है कि दुकान को कुछ माह पहले यहां स्थानांतरित किया गया था, जिससे क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है। यहां से गुजरने वाली बहन-बेटियों में भय का माहौल निर्मित हो रहा है।
नंदबाग में शराब दुकान के खिलाफ लंबे समय से विरोध चल रहा था। स्थानीय रहवासी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं, अचानक दुकान पर टूट पड़े। उन्होंने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी भी की। नंदबाग स्थित शराब दुकान को लेकर रहवासी लंबे समय से विरोध कर रहे थे।
शिकायतों के बाद भी नहीं सुन रहे थे अधिकारी
रहवासियों का आरोप है कि दुकान को कुछ माह पहले ही यहां स्थानांतरित किया गया था, जिससे क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा था। कई बार शिकायत और विरोध के बावजूद दुकान को नहीं हटाया गया। शराब दुकान की शिकायत करने पर रहवासियों की बात अधिकारी नही सुन रहे थे। इसके साथ कोई एक्शन अधिकारियों के द्वारा नहीं लेने पर आक्रोशित रहवासियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही पथराव कर दिया, जिससे शराब विक्रेताओं को जान बचाकर भागना पड़ा।
पुलिस बल ने संभाली स्थिति
दुकान पर पथराव की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात काबू में किए गए। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर दुकान को जल्द नहीं हटाया गया तो आंदोलन और उग्र रुप लेगा। रहवासियों के द्वारा लगातार विरोध के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते इस कारण रहवासियों के सब्र का बांध टुट गया।
शराब दुकान और अवैध शराब का कई जगह विरोध
इंदौर शहर में कई जगहो पर शराब दुकानों का विरोध किया जा रहा है। विगत दिनों स्कीम-71 की शराब दुकान पर भी ताला लगा कर दुकान बंद कराई थी। इसके बावजूद रहवासी दुकान के सामने टेंट लगाकर डटे रहे और आखिरकार दुकान को बंद कर स्थानांतरित करना पड़ा था। यहां पर भी दुकान को अन्य स्थान से स्थानांतरित किया गया था। इसी तरह इंदौर के सिरपुर क्षैत्र की व्यास नगर सहित आसपास की कालोनियों में अवैध शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग कार्रवाई करने पर भी बस मामला रफा दफा कर रहे है। जबकि यहां के रहवासियों के द्वारा की बार शिकायतें की जा रही है।