इंदौर : श्वेताम्बर जैन महिला संघ यूथ विंग ने रोज़ गार्डन गांधी हाल में 60 गुलाब के पौधों का रोपण किया। अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन देते हुए जिया जैन ने कहा पौधारोपण केवल एक पर्यावरणीय गतिविधि नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यह पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में अत्यंत आवश्यक है ।
सचिव अरिषा जैन ने कहा लगातार पौधारोपण धरती को हरा-भरा और जीवनदायिनी बनाता है।यह जलवायु परिवर्तन को धीमा करने का उपाय है। सचिव जियाना शाह ने बतलाया पौधे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे हवा साफ होती है।कोषाध्यक्ष हारमनी जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करते वातावरण को ठंडा रखते हैं और तापमान नियंत्रित करते हैं।
दुबई से आयी चार वर्षीय गायिका ख्याना कोठारी ने नन्हें मुन्ने राही और वो क़िस्मत वाले हैं जिनकी बेटियां होती हैं, मधुर आवाज़ में गाकर सबका मन जीत लिया।ख्याना की ओर सभी पौधे भी स्पांसर किये गये।
युथ विंग के बच्चों के पर्यावरण के प्रति विचार सुनकर उपस्थित रेखा वीरेन्द्र कुमार जैन, शकुंतला सतीश पावेचा,विजया अजय जैन,सुषमा जैन,विजया जैन, भावना जैन प्रफुल्लित हो गये।इस अवसर पर युथ विंग के प्रियांशी लोढा,अवनि मेहता,कायना मुणोत, मायरा जैन, हिया जैन, पूर्वी बेताला, समाही जैन, जिनल जैन, जिया गांधी,सोमिया कोठारी आदि उपस्थित थे ।गार्डन के माली और कर्मचारियों को गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया।