इंदौर में गुंडागर्दी की अब एक नई कहानी शुरू हो गई है। शहर के कुख्यात गैंगस्टर हेमंत यादव का बेटा मोहित यादव अब उसी रास्ते पर चल पड़ा है। शराब की दुकान से मुफ्त में शराब ना मिलने पर अपने पिता के नक्शों कदम पर ही चल पड़ा। याने अब गुंडागर्दी भी खानदानी हो गई है।
पाटनीपुरा स्थित शराब दुकान में की तोड़फोड़
13 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे, मोहित यादव अपने दो साथियों वेद रघुवंशी और यश वास्पत के साथ काली फॉर्च्यूनर (MP 09 AJ 9072) में सवार होकर पाटनीपुरा स्थित एनटीसी शराब दुकान पर पहुंचा। दुकान में मौजूद कर्मचारी विनोद ठाकुर और नितिन वर्मा के मुताबिक, मोहित ने सीधे फ्री में शराब की पेटी मांगी। मना करने पर दुकान में गाली-गलौच करने लगा इसके बाद उसने शराब दुकान कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।
जान से मारने की दे दी धमकी
थाने में दर्ज FIR के अनुसार, मोहित यादव ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि “या तो फ्री में शराब दो, या फिर दुकान बंद समझो इसके साथ यह तक कह दिया कि नहीं माने तो जान से खत्म कर देंगे! हंगामे के दौरान वेद ने शराब की बोतल उठाकर हमला करने की कोशिश की, जिसे अन्य कर्मचारियों ने रोक दिया। मोहित ने फिर से कर्मचारियों को धमकाया और अपनी गुंडई का पूरा परिचय दिया।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए मोहित यादव, वेद रघुवंशी और यश वास्पत समेत अन्य पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 333, 119(1), 115(2), 296, 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
पिता भी किसी फिल्मी विलेन से कम नहीं
गौरतलब है कि मोहित का पिता हेमंत यादव भी लगातार विवादों में रहा है। कुछ महीने पहले उसने एक शराब कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी थी, और बिल्डर अनिल डोसी को अगवा कर अपनी गाड़ी में बिठा ले गया था। इन मामलों में हेमंत की जमानत रद्द हुई और उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल वह सलाखों के पीछे है।
क्या बेटे का अगला ठिकाना भी जेल होगा?
अब सवाल ये है कि क्या मोहित यादव भी अपने पिता की राह पर चलते हुए जेल की हवा खाएगा? इंदौर पुलिस की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। शहर में एक बार फिर ये बहस छिड़ गई है कि क्या गुंडागर्दी भी अब खानदानी हो गई है!