Cooker Cleaning Tips: कभी-कभी जल्दी में खाना बनाते वक्त कुकर जल जाता है और उसका तला या किनारे काले पड़ जाते हैं। ऐसे में लोग महंगे क्लीनर या स्क्रबर से रगड़-रगड़कर कुकर साफ करते हैं, जिससे कुकर खराब भी हो सकता है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम लाए हैं कुछ बेहद आसान और देसी घरेलू नुस्खे, जो आपके जले हुए कुकर को मिनटों में चमका देंगे – और वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के।
1. बेकिंग सोडा और नींबू का जादू
सबसे पहले काले पड़े हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर आधा कटा हुआ नींबू लें और उस पर रगड़ें। चाहें तो सिर्फ नींबू का रस डालकर भी छोड़ सकते हैं। 10-15 मिनट बाद स्क्रबर से हल्के हाथों से साफ करें। कुकर फिर से चमक उठेगा।
2. डिश वॉश लिक्विड और गर्म पानी
अगर कुकर हल्का-फुल्का जला हो, तो उसमें गर्म पानी भरें और कुछ बूंदें डिश वॉश लिक्विड डालें। इसे 15 मिनट छोड़ दें, फिर स्क्रबर से धीरे-धीरे साफ करें। अंदर-बाहर की चिकनाई और कालिख दोनों साफ हो जाएगी।
3. नमक और आलू
आधा आलू लें, उस पर मोटा नमक डालें और जले हुए हिस्से पर रगड़ें। आलू का स्टार्च और नमक की खुरदुराहट गंदगी को धीरे-धीरे साफ कर देगा। फिर सादे पानी से धो लें।
4. सिरका और पानी
कुकर में बदबू है? तो आधा कप सिरका और एक कप पानी डालकर हल्की आंच पर 5-10 मिनट उबालें। इससे बदबू और कालिख दोनों गायब हो जाएंगे।
कुछ जरूरी टिप्स:
कुकर धोने से पहले पानी में भिगोकर रखें।
सीटी और गैसकेट अलग निकालकर धोएं।
स्टील स्क्रबर से ज़्यादा न रगड़ें।
धोने के बाद उल्टा करके सुखाएं।