इंदौर में India- New Zealand मैच के टिकट्स की हो रही है काला बजारी,पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी
इंदौर- में India- New Zealand मैच आज होने जा रहा है जिसका का उत्साह क्रिकेट प्रेमियों में देखा जा रहा है,मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। उसी बात का फायदा उठाकर टिकिट की कालाबाजारी करने वाले भी काफी सक्रिय हो चुके हैं। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने अब तक 40 से भी ज्यादा टिकट बरामद कर चुकी है। पुलिस ने सोमवार को तेजाजी नगर में भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को धर-दबोचा।
यह आरोपी इंस्टाग्राम के थ्रू अब तक 16 टिकट बुक कर चुका था। आरोपियों में से एक का नाम फिरोज खान बताया जा रहा है। इंदौर में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच की टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है पर फिर भी लाख कोशिशों के बाद वह शहर में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग लगातार की जा रही है। यही नहीं इंदौर में सोमवार की देर रात तक ऑनलाइन टिकट्स बेचीं जा रही थी। जिसके प्राइस कुछ इस हिसाब से है। वेस्ट गेल्लरी की टिकट ब्लैक में 2900 की ,वीआईपी टिकट 3500 की ,वही प्रीमियम यानि ईस्ट गैलरी की टिकट्स 4000 में बेचीं जा रही थी। इसी बीच रविवार रात इंदौर के तेजाजी नगर थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले 4 युवकों को पकड़ा।
एडिशनल डीएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम आईडी से एक आरोपी ने टिकट संबंधित जानकारी शेयर की है। जिसके बाद पुलिस ने कस्टमर बनकर टिकट बेचने वाले युवक से संपर्क किया और उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉल सेंटर में काम करता है और उसने इंस्टाग्राम आईडी बनाकर 16 टिकटें बुक किए थे।
सभी टिकटें पुलिस बरामद कर चुकी है और कुल 4 आरोपियों शालू विक्रम एहसास और तुषार को गिरफ्तार कर लिया गया है पकड़े गए चारों युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे जिनके पास से 16 टिकटें बरामद हुई हैं। इसमें चारों आरोपियों पर मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।