बिना दूल्हा और रिश्तेदार के निकली बारात, ‘फर्जी शादी’ का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल; लोगों ने लिए जमकर मजे

Fake Wedding Baraat Video: शादी का माहौल हो और दूल्हा-दुल्हन ना हो? सुनने में अजीब लगता है ना? लेकिन अब ऐसा भी हो रहा है! नोएडा के एक क्लब में एक अनोखी ‘फेक वेडिंग’ यानी नकली शादी का आयोजन किया गया, जिसमें न दूल्हा था, न दुल्हन बस शादी वाला पूरा माहौल!

क्या है पूरा मामला?
एक सोशल मीडिया यूजर ‘Aaraynsh’ ने ट्विटर (अब X) पर इस फेक वेडिंग का इनविटेशन कार्ड शेयर किया। इस इनविटेशन में लिखा है कि शादी में होगा –लाइव बैंड और ढोल, लाइव फूड काउंटर, सेल्फी बूथ, सुंदर डेकोरेशन, ट्रेडिशनल ड्रेस कोड

स्थान: Trippy Tequila, Gardens Galleria Mall, Noida
दिन: शनिवार, 12 जुलाई
समय: बारात रात 8 बजे से शुरू
सबसे मजेदार बात ये कि जो भी ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर आएगा, उसे ‘शादी वाली LIIT’ (एक ड्रिंक) फ्री में दी जाएगी।

टिकट के रेट:
महिलाओं के लिए: ₹999
कपल और स्टैग (सिंगल मेल): ₹1499

क्या बोले लोग?
पोस्ट को 5.3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट्स में लोगों ने खूब मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘जो लोग किसी शादी में नहीं बुलाए जाते, उनके लिए ये बढ़िया है!’ दूसरे ने लिखा, ‘₹1499 में शादी वाली फीलिंग और फोटो – दिमाग का दही कर दिया!’ एक ने मजाक में कहा, ‘कोई वहां पंडित लेकर चला गया और असली शादी कर ली तो?’

क्या है ‘फेक वेडिंग’ का मकसद?
इस तरह के इवेंट आजकल वाइब और इंस्टाग्राम कंटेंट के लिए बनाए जाते हैं। कोई कमिटमेंट नहीं, कोई ड्रामा नहीं सिर्फ मस्ती और यादें।