असदुद्दीन ओवैसी का INDIA ब्लॉक पर तीखा हमला: बोले, दरअसल बैक डोर NRC है

असदुद्दीन ओवैसी : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने INDIA ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि प्यार एकतरफा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को समझना चाहिए कि हमारे खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे, वे झूठे थे। ये आरोप इसलिए लगाए गए क्योंकि कुछ लोग नहीं चाहते कि गरीबों और कमजोर वर्गों का कोई नेता आगे आए। वे जनता को दबाकर रखना चाहते हैं। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमें तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश करनी चाहिए। यह एक कोशिश थी, जो बिहार की जनता के सामने रखी गई है।

ओवैसी का चुनाव आयोग पर निशाना

ओवैसी ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह तय करने का हक नहीं है कि कौन नागरिक है और कौन नहीं। यह काम गृह मंत्रालय और सीमा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी का है। उन्होंने SIR को “पीछे के दरवाजे से NRC” बताया। ओवैसी ने कहा कि चुनाव से पहले सीमांचल के लोगों को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आयोग पर सवाल उठाया कि जब उसके पास अधिकार नहीं है, तो वह ऐसा क्यों कर रहा है। सूत्रों के हवाले से सूचनाएं आना भी गलत बताया।

ओवैसी की मांग: बीएलओ की सूची सार्वजनिक की जाए

ओवैसी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि बीएलओ की सूची सार्वजनिक की जाए। हम अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि वे बीएलओ से जाकर पूछें कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश से आए लोग कहां हैं, जिनकी बात हो रही है। उन्होंने सवाल किया कि 2003 में जब SIR हुआ था, तब कितने विदेशी नागरिक मिले थे?

ओवैसी ने कहा कि 2019 में संसद में खुद कानून मंत्री ने यह जानकारी दी थी कि 2016, 2017 और 2019 के दौरान एक भी विदेशी नागरिक की पहचान नहीं हुई थी। उन्होंने ‘सूत्रों’ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक संवैधानिक संस्था की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं।