अखिलेश यादव के भाई को रंगदारी की धमकी

अखिलेश यादव : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने गौतमपल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चिनहट के पूर्वांचल सिटी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी कृष्णानंद पांडेय, उनकी पत्नी वंदना और पिता अशोक पांडेय पर रंगदारी मांगने, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपये ले लिए और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें पॉक्सो एक्ट में फंसाने और झूठा ऑडियो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही चार करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी।

रंगदारी मामले में आरोपी ने कहा, मैं रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा हूं

आरोपी ने खुद को रियल एस्टेट से जुड़ा बताया। 25 मई 2015 को एक कंपनी बनी, जिसमें कृष्णानंद पांडेय और यूएस विस्ट निदेशक बने और प्रतीक यादव प्रमोटर। प्रतीक से कंपनी में निवेश कराया गया। कृष्णानंद ने अपनी आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं बताकर कई बार पैसे उधार मांगे, जो प्रतीक ने दिए। 2020 में प्रतीक कोविड से बीमार हुए। 2022 में उनके परिवार के कई सदस्य गुजर गए। इलाज के दौरान कृष्णानंद, उसकी पत्नी वंदना और पिता अशोक कुमार ने प्रतीक से पैसे लेने के लिए परेशान किया और उनका फायदा उठाया।

ईमेल-व्हाट्सऐप पर मिली पॉक्सो एक्ट की धमकी

प्रतीक यादव ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें पता चला कि कृष्णानंद पांडेय गलत इंसान है। वह साजिश करके उनके करीब आया और उनके संपर्कों का गलत इस्तेमाल किया। जब प्रतीक ने हिसाब मांगा, तो कृष्णानंद टाल-मटोल करने लगा। बाद में उसने ईमेल और व्हाट्सऐप पर उन्हें पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी। साथ ही परिवार की छवि खराब करने के लिए फर्जी ऑडियो वायरल करने की धमकी भी दी। कृष्णानंद और उसकी पत्नी ने चार करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी।